लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में आज जिलाप्रशासन के निर्देश पर रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह एवं के आर पी नरेश कुमार के देख रेख में किया गया प्रखण्ड के सभी 19 केंद्रों पर टोला सेवक की निगरानी में लिया गया जिसमे प्राधमिक विद्यालय बट्टारामपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर,, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलकपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तितायचक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राधा नगर बेलदरिया, प्राथमिक विद्यालय महेशपुर, सहित अन्य केंद्रों पर परीक्षा ली गई इस मौके पर टोला सेवकों में धानो देवी रंजीत भुईया, खालिद अंसारी जवाहर, हरिजन ,मनोज कुमार मांझी, राजू मांझी, अफसाना खातून ,श्याम किशोर, मांझी मौलेश्वरी मांझी, सनोज कुमार दास रीना कुमारी, राजेश मांझी सहित और टोला सेवक उपस्थित थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित