बिहार के लखीसराय रेलवे स्टेशन को विशेष दर्जा मिलने के बाद आज भारत के प्रधानमंत्री ने कुल 554 रेलवे स्टेशन के साथ आज लखीसराय रेलवे स्टेशन का जिणोद्वार को लेकर कदम उठाएं। लखीसराय रेलवे स्टेशन का निर्माण 160 साल पूर्व सन 1864 में हुई थी लेकिन एक दशक बीत जाने के बाद पहली बार लखीसराय को विशेष स्टेशन का दर्जा सन 2023 मिला है। इसके पूर्व इस स्टेशन पर दो प्लेटफार्म हुआ करता था आज की तारीख में कुल चार प्लेटफार्म है
और लगातार दिन वा दिन इसका विस्तार हो रहा है। इसी विस्तार की कड़ी में अगर देखा जाय तो इन रेलवे स्टेशन पर आज की तारीख में कुल ढ़ाई लाख से अधिक की रिश रेलवे स्टेशन से होता है इसका रेसयो देखा जाय तो एक महीने में कुल 75 लाख से अधिक है। जिसको लेकर लखीसराय को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई भारत में कुल 554 रेलवे स्टेशन का पुनविकास किया जा रहा है।
जिसका आज शिलान्यास किया गया है जिसमें लखीसराय को भी शमिल किया गया है। इस शिलान्यास के मौके पर रेलवे स्टेशन के दझिणी छोड़ की ओर भव्य पंडाल लगाएं गये सैकड़ो से अधिक संख्या में पुलिस बल और रेलवे प्रशासन की मौजूदगी में नरेन्द्र मोदी ने करोड़ो रूपये की लागत से बनने बाली प्लेटफार्म का शिलान्यास किया है। ज्ञात हो कि लखीसराय में दो प्लेटफार्म पहले हुआ करता था आज की तारीख में 4 प्लेटफार्म है जो विकास गति पर है उसमें नये टिकट काउंटर, प्रतिक्षालय, रिजर्वेशन कांउटर, यात्री पड़ाव, प्लेटफार्म पर ओवरब्रीज, दझि दिशा में बनेगी जबकि उतरी दिशा में रेलवे स्टेशन का नाम प्लेटफार्म, वाहन पड़ाव, पार्किग स्थान, बृद्वलोगों के आने जाने के लिए सीड़िया सहित अन्य विकास के कार्य किए जाने है।
जबकि इस शिलान्यास के मौके पर चलाएं जा रहे भारत के प्रधांनमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जागरूक कार्यक्रम के तहत बच्चे के द्वारा प्रस्तुति कार्यक्रम चलाने पर उनको भी एक मेमटो देकर सम्मानित किया गया है इस मोके पर जिला अध्यक्ष वीजेपी दिपक कुमार, रेलवे कनिय अभियंता अधिकारी उमेश कुमार और अन्य मौजूदा लोगों ने सुयंक्त रूप से दिया है। जिस स्कूल को सम्मानित किया गया है उनमें किउल उत्कमित मध्य विघालय, निःशुल्क शिक्षा केन्द्र एस कुमारी ज्ञानस्थली किउल और उत्कमित मध्य विघालय बिलौरी शिमल था।
बाईट- इस संबध में कनिय अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत जो कदम लखीसराय रेलवे स्टेशन में उठाया गया है उसमें लोकल एरिया का डेपलमेंट होना है जिसमें यात्री सुविधा को देखते हुए आश्रय विल्डिंग का निर्माण कार्य जारी किया गया है जो कि लखीसराय प्लेटफार्म रेलवे स्टेशन को जोडेगा यात्रियों के लिए शौचालय, पार्किग सूविधा मेन विलिडिग, दसुरी ओर अर्थव्यथ का काम चल रहा है जिसमें मिट्टी की भराई हुई है तैयार किया जा रहा है आने वाले कुल एक साल पांच महीना के अंदर बनकर लखीसराय रेलवे स्टेशन का पुरा ढ़ांचा बनकर तैयार किया जाना है। बाईट- इस संबध में लखीसराय बीजेपी पार्टी के नेता जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भारत के 554 रेलवे स्टेशन का जीणोद्वार का कदम उठाया गया है उसके लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री का करते है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित