बिहार के लखीसराय और बड़हिया के गंगा घाटों पर मार्धी पूर्णिमा के दिन स्नान करने को लेकर भारी संख्या में श्रद्वालुओं की उमडी भीड़ पुजा अर्चना के साथ लोग गये अपना घर।
लखीसराय मेंआज माधी्र पुर्णिया के शुभ अवसर पर आज बड़हिया प्रखंड में सुवह से ही अबतक गंगा किनारे स्नान को लकेर श्रद्वालुओं मे उत्साह देखने को मिला है जहां भक्तों का हुजूम सूर्योदय के काफी देर तक गंगा घाटों पर लोग पहॅुच रहे थे हजारो हजार की संख्या की दादात में भक्त आज गंगा में डुबकी लगाने पहॅुचे थे। माधी पूर्णिमा के महत्वपूर्ण स्नान पर्व पर गंगा की धारा में पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्वालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर जुटी हुई है।हर कोई अपने परिवार के साथ गंगा घाटों पर पहॅुचे है और पूजा अर्चना किया है।
इस मौके पर श्रद्वालुओं ने गंगातट पर जरूरतमदों व भिक्षुकों को दान का पूण्य भी किया है। हर महिला की झुण्ड विभिन्न वाहनों के द्वारा ढ़ोल बाजा के साथ महिलाएं गंगा मैया के गीत गाते हुए उनकी अराधना करते हुए सुवह से ही नजर आए। गंगा स्नान करने के बाद लोग बड़हिया की विख्यात मां बाला त्रिपुर सुन्दरी जगदम्बा मंदिर तथा भक्त सेवाश्रम त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर में भी जाकर लोगों ने पूजा अर्चना किया है। इस मौके पर हर कोई गंगा जल लेकर अपने घर की ओर जाता दिखा है। परांपरिक प्रथा के अनुसार आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है माधी पुर्णिया के महत्वो के बारे में पंडित ने बताया कि आज के दिन गंगा स्नान करने से सारे पापों का नाश होता है आज के दिन गंगा स्नान करने से साधको को शुभ फल भी की प्राप्ति होती है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित