लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मननपुर रेलवे मैदान में शुक्रवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पार्षद मसूदन यादव के द्वारा किया गया इस संबंध में मसूदन यादव ने बताया कि सरस्वती पूजा के बाद प्रत्येक शुक्रवार को मननपुर रेलवे मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है प्रत्येक साल की भांति इस बार भी प्रतियोगिता प्रतिभागी का दस्ता पहॅुचा है जिसका आंरभ किया गया है। अब यह प्रतियोगिता हर शुक्रवार को आयोजित की जा रही है इस बार आज के दिन पंडारक, जमुई, देवघर सहित अन्य स्थान से युवा पहलवान पहुंच कर अपनी कला को दिखा रहे हैं जो पहलवान विजेता घोषित किया जा रहा है उन पहलवानो को निर्धाथ्रत नगद पुरस्कार दिया गया है।जबकि बता दे कि मसदुन पहलवान बिहार में ही नहीं पूरे भारत में अपना जलवा दिखा दिए इनकी पहचान पहलवानों के बीच काफी रही है जिसके कारण इनको बिहार के अलावे लखीसराय की जनता काफी पंसद करते है। प्रतियोगिता दंगल से पहले ही मननपुर बाजार से लेकर दुर दराज के लोग देखने आते है। जिनको पुरा आंनद लगता है। इस मौके पर जिले के अलावे अन्य जिलो से भी लोग काफी संख्या में लोग दंगल देखने आये थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित