लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अतंगर्त मंहत स्टेडियम में सरस्वती पूजा मेला को लेकर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें हर साल की भांति प्रखंड के पूर्व जिला पार्षद मसूदन यादव के द्वारा राज स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित मंहत स्टेडियम में की गई है।
इस प्रतियोगिता में कुल चार दर्जन से अधिक पहलवानों ने अपने कौशल जौहर दिखाए इस कुश्ती प्रतियोगिता में बनारस, आरा, पंडारक, पटना, मोकामा, गिरिडीह, झारखंड, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से दर्जनों पहलवान आए और अपने पहलवानी का जौहर दिखाएं इस प्रतियोगिता में पंडारक पहलवानों का दबदबा रहा जबकि आज का पहलवानों में आकर्षण का केंद्र मननपुर गांव के गोपाल यादव एवं कजरा पशुहार का सूरज पहलवान के बीच रहा दोनों पहलवानों के उपर जीत के तौर पर 5000 का इनाम रखा गया था जो जीतेगा उसे 5000 मिलेगा और जो हारेगा उसे ढाई हजार रुपया दिया जाएगा जिसमें गोपाल पहलवान जीत हासिल की पुनाडीह के छोटू पहलवान समस्तीपुर के इम्तियाज पहलवान की जोड़ी पर छूट पंडारक के बजरंगी पहलवान ने राहुल कुमार पर जीत हासिल की पंडारक के भोला पहलवान को महोलिया के धीरज ने पटकनी दी इसके अलावे इसके अलावे दर्जनों पहलवानों ने अपने.अपने जौहर को दिखाया इस कुश्ती प्रतियोगिता में पंडारक का पहलवान का दबदबा रहा इस अवसर पर निर्णायक के रूप में कामेश्वर यादव उद्घोषक के रूप में शिव शंकर यादव, धोनी यादव, विदेशी यादव, सुरेश यादव, गुड्डू यादव, मुकेश मोदी, मसूदन साव, साहित्य उन लोग उपस्थित थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित