November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

प्रेमनाथ हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गुलथी सूलझाते हुए तीन को किया गिरफ्तार

Ben News 24 Live


लखीसराय सूर्यगढ़ा कटेहर निवासी सह सब इसपेक्टर कुष्णनंदन महतो के पुत्र हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगो को हिरासत लेकर जेल भेज दिया है एसपी पंकज ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कटेहर गांव में तीन दिन पूर्व सब इस्पेक्टर कृष्णनंदन महतो के पुत्र प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना की शव पंखे से लटका हुआ मिला था जिसको लेकर मृतक की मां इन्दु देवी पिता कृष्णनंदन महतो ने सुर्यगढ़ा थाने में एक आवेदन में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला कांड सख्या 68/24 दर्ज किया था। इस हत्या कांड को लेकर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एस आई टी टीम और डी आई यू टीम का गठन किया गया जिसके बाद लगातार सूर्यगढ़ा अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार , सुनील सहनी मेदनीचौकी और अन्य पुलिस दल बल के साथ कांड के अनंुसधान करने में लगे रहे इस क्रम में गठित टीमो ने तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें मुख्यता शांशाक कुमार, सागर पटेल अैर सोहित राज को गिरफ्तार किया है।

इस संबध में लखीसराय पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि दिनंाक 12 फरवरी 2024 की रात्रि में सूर्यगढ़ा अचंल के अंतगर्त कटेहर गांव निवासी सह सब इस्पेक्टर कृष्णनंदन महतो के पुत्र प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना का शव पंखे से लटका हुआ होने की सूचना मिला था जहां लोगो के द्वारा शव को नीचे उतारा गया है हत्या की गुलथी सूलझाने को लेकर एस आई टी टीम और डी आई यू टीम का गठन किया गया है शामिल सभी टीमों ने इस घटना में तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी का आधार और तकनीकी साक्ष्य के साथ साथ मानवीय आधार पर भी सूचना मिल रहा था जिसके बाद गिरफ्तार सुशांक से जब कडाई से पुछताछ किया गया तो यह पता चला कि हत्या का कारण रहा है कि मोबाइल पर मृतक प्रेमनाथ गेम खेलने का लत लग हुआ था जिसका यह काफी आदि हो चुका था इस कर्म में मुतक उधार अपने दोस्तो से लेकर नो दस लाख रूपया गेम में हार गया था गेम खेलने को लेकर कई साथी से उधार का पैसा लेता था बीच बीच मे लोगो को पैसा भी लौटाया करता था गिरफ्तार लोगों से भी पैसा लिया गया था नहीं लोटने की बजह इन सभी ने कई साथियों को पेसा नही देने का सलाह दिया, मृतक को शराब पीलाकर पहले बेहोश किया फिर इसको गला दबाकर हत्या कर दिया हत्या के बाद इसे दुसरा रूप देने और साक्ष्य को छुपाने को लेकर तीनो ने मिलकर मृतक प्रेमनाथ को पंखे से लटकाकर लोगो को गुमराह करने का कोशिश किया हत्या में जो वायर इस्तेमाल किया गया था उसे बरामद किया गया इसके अलावे शराब की बोतल भी बरामद हुआ मृतक जो सोने की चैन पहने था वह भी बरामद किया गया है सभी ने अपना घटना की बात को स्वीकार किया गया है।