October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

दो लाख का इनामी नक्सली पुलिस के गिरफ्त में खोले कई राज।

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय पुलिस ने सर्च अभियान के तहत दो लाख का इनामी और ग्यारह साल की फरारी नक्सली को गिरफ्तार किया गिरफ्तार नक्सली कई राज खोले है।………पूरी पढ़े खबर

लखीसराय पुलिस को देर रात बड़ी कामयाबी मिली है बताया जा रहा है लखीसराय पुलिस ने जिले के नक्सल प्रभावित इलाका के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र श्रृंगी ऋषि कनिमोह के धने जंगलों सर्च अभियान चला रहा था इसी दरम्यान पूर्व से फरार चल रहे 2 लाख के इनामी सह 13 साल से फरान नक्सली कारेलाल कोड़ा उर्फ प्यारेलाल कोड़ा को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। इनामी नक्सली पर जिले के अलावे अन्य जिलो में भी दर्जनों मामले अंकित थाने में है। वर्ष 2013 में धनवाद इंटरसिटी में नक्सलियों के द्वारा बड़ी वारदात करते हुए दो पुलिस कर्मी को गोली मार दिया था घंटो टेªन को रोककर उत्पाद मचाया था यही नही इसके द्वारा कई राज पुलिस को मिली है और हथियार बरामदी के साथ साथ बताएं गये कई पहलुओ पर पुलिस काम करना भी शुरू कर दिया है।
-इस संबध में लखीसराय के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने नक्सल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को लगातार नक्सली गतिविधि की सूचना मिल रही थी जिसके आधार पर लखीसराय एएसपी रोशन कुमार, नक्सल अभियान एसपी मोतीलाल थानाध्यक्ष बन्नू बगीचा कुमार संजीव एवं एसएसबी के सुरक्षा बलों के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया ।विशेष अभियान के तहत बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के कानीमोह के जंगल से 13 साल से फरार चल रहे तथा दो लाख रूपये का इनामी नक्सली कारेलाल कोड़ा उर्फ प्यारेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार नक्सली पर लखीसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं और साथ ही धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट और पुलिसकर्मी की हत्या मामले में भी गिरफ्तार नक्सली वांछित था ।गिरफ्तार नक्सली इन दोनों नक्सली संगठन को मजबूती के लिए लगातार प्रयास कर रहा था और साथ ही स्थानीय लोगों को नक्सली संगठन में जोड़े जाने को लेकर लोगों पर दबाव बना रहा था । जिसकी सूचना पर क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था और रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि कनिमोह के जंगलों से एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देखकर सुरक्षा बलों के द्वारा रोक कर पूछताछ के दौरान नक्सली की गिरफ्तारी हो पाई है जो की लखीसराय पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है उक्त नक्सली के गिरफ्तारी से लखीसराय जिले में नक्सली गतिविधि पर हद तक अंकुश लग पाया है।