September 8, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय और अंतर जिला लुटकांड मामले पांच अपराधी हथियार के साथ चढ़ा पुलिस हथे

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय, बड़हिया और शेखपुरा के अतंर्गत लुट एवं डकैती जैसी घटना को अंजाम देने वाले पांच सातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके पास से हथियार, लुटे गये मोटरसाईकिल बरामद किए है… पढ़े पुरी खबर।
लखीसराय जिले के बड़हिया थाना अंतगर्त दरौख मोड़ के समीप बड़ा पुल के नजदीक बिजली विभाग मेे कार्यरत 2 मानव बल के साथ दो बाईक सवार 6 अपराधियों के द्वारा मारपीट कर एंव जख्मी कर दो मोटर साईकिल और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम 8 जनवरी की रात को हुई जिसकी सूचना घायल मानव बल कर्मी ने बड़हिया थाना को लिखित सूचना दिया था जिसके बाद ही हरकत में आई पुलिस ने लखीसराय पुलिस कप्तान के आदेश पर गठित चार थानो के थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल की टीम के साथ साथ डी आई यू की टीम ने विभिन्न जगहो पर छापेमारी कर पिपरिया थाना के अतंर्गत वलीपुर गांव से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी कटटा, जिंदा कारतुस, 3 मोबाइल, लुटे गये तीन मोटर साईकिल बरामद किया है।


बाईट- इस संबध में लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कल रात को बड़हिया थाना के अतंर्गत दरौख मोड़ के पास अपराधियों ने दो मानव बल कर्मी को जख्मी कर दो मोटर साईकिल की लुट की घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना बड़हिया पुलिस को लगी सूचना के तुरंत बाद ही पुलिस के द्वारा गठित टीमो ने छापेमारी करना शुरू किया जिसमें पिपरिया थाना अतर्गत वलीपुर पिपरिया से कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक कटटा, लुटे गये 5 मोटर साईकिल बरामद किया गया है इन 6 अपराधियों के द्वारा हाल में सूर्यगढ़ा थाना अतंर्गत दैताबांध में 2 नवम्बर को मोटर साईकिल लुट की घटना को अंजाम दिया था , इसके बाद 5 जनवरी को पीरीबाजार थाना अतंर्गत पेट्रोल पम्प के समीप को डकैती एवं कोरमा वाउघाट के समीप 4 और 5 जनवरी 24 को डकैती कर मोटर साईकिल लुटने का सी सी टी भी फूटेज एंव अन्य तकनीकी साक्ष्य मिला जो कि प्रत्येक घटना में बुरी तरह से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर मोटरसाईकिल लुटने का काम करता था इसके अलावे इन गिरफ्तार अपराधियों का इतिहासिक अपराधिक इतिहास को खंगाला गया तो पता चला कि शेखपुरा जिला के सिरारी, कोरमा और शेखपुरा में कुल 4 घटना और लखीसराय के पीरीबाजार, बड़हिया, सूर्यगढ़ा और लखीसराय में भी कांड संख्या अंकित पाया गया है। और मामले को खंगाला जा रहा है।