बिहार के लखीराय में देर रात अपराधियों ने एक स्कापियों वाहन चालक को गोली मार घायल कर दिया , स्कापियों लुटने की थी बड़ी योजना।
लखीसराय जिले मे देर रात स्कार्पियों लुटने आये अपराधियों ने वाहन चालक को गोली मार दिया जिसके बाद स्कार्पियों लुट कर भागने लगे इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने चारो ओर अपना जाल विछाकर दो अपराधियों को एक घंटा के अंदर हलसी थाना के समीप घोघसा गांव एन एच 30 पर गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस घटना मे और इसके दो साथी अपराधी भागने में सफल रहा है। आपको बता दे कि प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय जिला में जिला परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर 8 सदस्यों ने एक जुट होकर अंधविश्वास पश्ताव लाया था इसी कुर्सी की खीचातनी चल रही है जिसका नेत्त्व हलसी के जिला परिषद सदस्या अंशु कुमारी के पति कर रहे थे जिसका लगातार इस कुर्सी को लेकर एक जुट की चर्चा का बाजार गर्म था इसी जिला परिषद चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए लखीसराय आये थे इसी बीच तीन दिन पूर्व पहले से लगातार घात लगाएं अपराधियों ने आज घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व ओनवा गांव थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा से कुछ लोगों को चुनाव प्रचार बाधित करने को लेकर लखीसराय बुलाया गया है प्रचार कर्म में ही देर रात जिला समाहारणालय के समीप लक्ष्मी होटल ढ़ावा के समीप अपराधियों ने पहले स्कार्पियों डाइबर जिसका नाम अमरकोट पासवान पिता मानो परमांनद पासवान गांव फतुहा निवासी को जांघ के समीप दो गोली मारी गई जिसके बाद अपराधियों ने स्कार्पियों से उतार कर गाडी का चाफी लिया फिर गाड़ी सहित हलसी प्रखंड की ओर भागे जहां इस घटना की तस्वीर जिले में लगे पुलिस सीसीटीवी कैमरा में कैंद हुआ जिसके बाद इसी के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी की है जिसमें दो लोग गिरफ्तार हुआ इसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है।
इस संबध में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने बताया कि देर रात लखीसराय जमूई मोड़ के समीप गोली चलने की घटना घटित हुई जिसमें एक व्यक्ति को गोली जांघ में लगी है जो खतरे से बाहर है पुलिस ने हलसी घोघसा गांव के समीप से दो अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार और अन्य अपराधी इस घटना में है जो भागने में सफल रहा है पुलिस के द्वारा घटना की पुरी जानकारी ली जा रही है जांच पड़ताल चल रही है।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत