November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

देश के नाम समर्पित एक पिता के सहयोग से कोनांग गांव की बेटी देश का नाम किया रौशन।

Ben News 24 Live


लखीसराय की बेटी और सहायक सीआरपीएफ जवान की प्रथम पुत्री टीनु सिंह बनी सचिवालय में सहायक प्रशाखा में हेड पदाधिकारी के रूप में बड़ी अफसर ;सामान्य प्रशासन विभाग बिहार गांव में खुर्शी का माहौल जिला प्रशासन अधिकारी पहॅुचे आवास पर किया स्वागत। खबर गया है ।


लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड से पांच किलोमीटर दुर कोनांग गांव की रहने वाले परमानंद सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार सिंह ;सीआरपीएफ जवान प्रथम पुत्री आज बिहार ही नहीं भारत में लखीसराय का नाम रौशन किया है। टीनू सिंह बिहार सरकार सचिवालय सहायक प्रशाखा में बडी अफसर बनी है ;सामान्य प्रशासन विभागद्ध इनके पिता वर्तमान में जमूई जिले के सीआरपीएफ जवान है। इनकी माताश्री पिंकी सिंह स्नातक की पढ़ाई लिखाई करते हुए गुहणी महिला है और गुहणी कार्य करते हुए अपने दो बच्चे के परवरिश अच्छे ढंग से करती हुई आज इस पौदान पर अपने बच्चो को लाकर खड़ा दिया। जहां आज टीनू सिंह अपने पिता और माताश्री सहित बिहार का नाम रौशन किया है। इनके छोटे पुत्र टीपु सिंह भी बीए कर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इस बात की खबर मिलते ही पुरा गांव में खुर्शी का महौल उत्पन्न हो गया है।आस पास के गांव में भी काफी चर्चित हुई वही दुसरी ओर परीक्षा का रिजेल्ट आते ही लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार प्रंखड विकास पदाधिकारीए सीओ और अपर समार्हता अपने दल बल लश्कर के साथ टीनू सिंह से मुलांकात कर चादर देकर गुलजस्ता संप्रेट भेंट देते हुए परिवार सदस्य से मुलांकात किया और बधाई दी है।

इस संबध में टीनू सिंह से संवाददाता ने कोनागं गावं जाकर इसने सभी सदस्यों परिवार बालो से रू ब रू होते हुए विशेष जानकारी लिया है। जिसमें सफल सचिवालय सहायक प्रशाखा विभाग में चयनित टीनु सिंह ने बताया कि अच्छी पढ़ाई करते है या फिर कन्टरन्यु मेहनत करने के बाद बिना रूके हुए साल भर अच्छे मेहनत करने के बाद किसी भी परीक्षा में सफलता मिल सकता है साथ ही के प्रश्न का जबाब देते हुए बताया कि दो परीक्षा परिस्थिति जब सामने आती है किसी भी स्थिति में दोनों जॉब के कार्य और परिवार बालो की दिक्कतो को दोनो पहलुओं पर इसका सामना कर सकते है। हमें आगे बढ़ाने में हमारी प्रिय सहेली और हमारी मां के सहयोग मेंरे गुरू अंजनी सर और पापा के सहयोग से आगे बढ़कर इस मंजिल को पाया है।
ज्ञात हो कि
टीनू सिंह ने इसी परीक्षा में रिजेल्ट नहीं आया हाल में इसी महीना में चार और रिजेल्ट लाई है जिसमें 22 दिसम्बर को कम्पयूटर ऑपरेटर लखीसराय 23 दिसम्बर बीएसएस सीजीएल विभाग के ए एस ओ सहायक प्रशाखा हेड पदाधिकारी 25 दिसम्बर बीपीएससी टेल 2 और 26 दिसम्बर को बीपीएससी टेल पद पर चयन हुआ था।
क्या कहते है इनके पिता…. मुन्ना कुमार सिंह ;सीआरपीएफ जवान ने बताया कि हम अपनी पुत्री को बेटे के रूप में इसकी पढ़ाई की है। हमारी धर्मपत्नी का इसको आगे बढ़ाने में काफी सहयोग दिया है।

क्या कहती है मां….. पिंकी सिंह ने बताया कि हमारे माता पिता जॉब में था हमारे पिता बेटी और बेटा में फर्क नहीं समझे थे इसी तरह हमने अपनी बेटी को बेटा समझकर जमुई जिले में रहकर एक अच्छे एजुकेशन कराते हुए इसकी पढ़ाई का ख्याल रखा और रो पड़ी।
धन्यवाद ज्ञापन’’’ जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि हलसी प्रखंड के कोनांग गांव की रहने वाली बच्ची सफलता पाई है इनके पिता भी देश की सेवा में लगे है देश समर्पित दुर दुर तक अपनी सेवा देते है इसकी सफलता से गांव में खुर्शी का माहौल है देश में अपना गांव का नाम रौशन किया है। साथ ही यह भी बताया कि एक इमपरेशन है अपने लिए ओरे के लिए किसी बस्तु को ढंग से करने का इरादा हो उसे पाना आसान हो जाता है बच्ची से जब पुछा गया तो इसको और भी आगे बढ़ने की इरादा है ।मैने शुभकामना दी है किसी भी परिस्थिति में बच्चे को आगे बढ़ाने और पढ़ाने का अफसर दे हम इसे शुभकामना देते है आगे बढ़े।