लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अतंगर्त भलुई गांव के नया टोला निवासी राधे महतो की पुत्री अपने पिता ही नही पुरे गांव के नाम रौशन कर दी है जिससे पुरा गांव में एक अलग खुर्शी का महौल उत्पन्न है। आपका बता दे जिस बेटी ने अपने पिता की इस जमाने की मजदूरी गरीबी में बेटी सुषमा कुमारी आज अफसर बेटिया बन गई है सुषमा अपने पिता के परवरिस में गांव मे रहते हुए बी. एस. एस. सी सी जी ए कर अफसर बनी है जहां आज कल अपना योगदान बिहार सचिवालय में उद्योग विस्तार पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेगी। पदभार से पहले सुषमा कुमारी ने बिहार अमीन एवं रेल की नौकरी छोड़ चुकी है अब वह सचिवालय में अपनी सेवा देने को तैयार है जानकारी के मुताबिक किसानी और गरीबी में जन्मे राधे महतो के दो संतान ऑफिसर है पहला पुत्र सूरज कुमार परमाणु अनुसंधान केंद्र कोटा में टेक्नीशियन है। इसके नौकरी जीवन के बाद अपनी बहन को आगे बढ़ाने की चेतना जगी है जहां आज सुषमा कुमारी मुकाम पर पहॅुची आज इसके अभिवादन में स्थानीय पूर्व मुखिया उपेंद्र वर्मा, उप प्रमुख वीरेंद्र महतो,सहित ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया इस मौके पर पूर्व मुखिया सह जदयू के जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा कि मेहनत कभी विफल नहीं जाता है मेहनत करने वाले को मंजिल मिल ही जाती है उन्होंने कहा कि राधे माता के पास सिर्फ मजदूरी करने के अलावे और कोई रास्ता नहीं है इस मजदूरी में अपने सभी बच्चों को शिक्षा दे रहे थे आज वह शिक्षा रंग लाई है आज इसके सफल होने से छोटे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी और आगे बढ़ेगी।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित