November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

धान की फसल से किसान खुशहाल है तो पैक्स की मनमानी से भी परेशानी

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय में इस बार धान की फसल बडे पैमाने पर हुई है लेकिन पैक्स के द्वारा मनमानी से परेशान होकर सरकार के इस रवैये को कौसते नजर आ रहे है।


लखीसराय में धान की फसल से किसान खुशहाल है लेकिन बिहार सरकार के द्वारा पैक्स के माध्यम से धान की प्राप्ति को लेकर किसानों के द्वारा कई सवाल मन में खड़ा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बार जो लखीसराय में फसल हुई है उसमें अधिक तर किसानों के खेत में धान की फसल अच्छी हुई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल इस बार जो पैदावार हुआ है उसमे एक कट्टा में दो मन हुआ और बीघा की बात करे तो 40 मन हुआ है। इस धान की प्राप्ति से लेकर बुआई तक में कड़ी मेहनत हुई फसल में पुरे चार माह तक देखभाल करना पड़ा है। इसकी शुरूआत जूलाई से शुरू हुआ है और पैदावार
नवम्बर माह तक फसल तैयार हो गई है। इस फसल को लेकर पहले से ही फसल की बीच में फफंूदनाशक दवा कार्बेन्डाजिम 2.5 ग्राम, बीज की गुणवक्ता, मैन्कोजेब 3 ग्राम और किग्रा बीज या कार्बोक्सिन ए थायरम की उपचारिता करना पड़ता है। ताकि पानी की भी समस्या हो तो वह सह सके कम पानी में भी फसल अच्छी हुई है।

इस बार जो धान किसानों ने लगाया है उसमे से मुख्य पूसा सुगंध 5, स्वर्ण शक्ति और पूसा 1612 का इस्तेमाल किया गया है यही बजह रही है कि इस बार जो चावल अधिक हुई है उसमें से मुख्यतः सरकार के द्वारा अबतक 78 किसानों की धान अधिप्राप्ति की गई जिसमें 686ण्243 एमटीधान खरीदी गई है।
जिला सहकारिता के द्वारा अबतक 11010 किसानों का निबंधन कराया गया है जिसमें 3571 रैयत और 7417 गैर रेयत को शामिल किया गया है।


समिति पैक्स का चयनित किया गया है उसमें से अबतक 61पैक्स और 3 व्यापार मंडल को शामिल किया गया है।
जिले के सात प्रखंडों में जो पैक्सों और व्यापर मंडल में शामिल किया गया है उनमें से मुख्यतः लखीसराय में महिसोना, कछियाना, मोरमा, खगौर, बिलोरी, साविक पुर और व्यापार मंडल में लखीसराय, /दुसरा चानन प्रख्ंड में संग्रामपुर, खुटुकपार, कुन्दर, गोहरी, भलूई, मलिया, महेशलेटा, जानकीडीह, लाखोचक, नंदनामा, भवरिया और व्यापार मंडल, /जबकि रामगढ़ चौक प्रखंड में तेतहाट, भवरिया, नोनगढ़, सुरारी ईमामनगर, /हलसी प्रख्ंड में हलसी, सिरखिण्डी, साढमाफ, कैन्दी, मोहदीनगर, प्रतापपुर, धीरा, /सुर्यगढ़ा प्रखंड में मदनपुर, टोरलपुर, चोरा राजपुर, धोसैठ, चन्दनपुरा,वरियारपुर, मदनपुर, किरणपुर, अमरपुर, कवादपुर, मोहम्मदपुर,लोशधानी और सूर्यपुरा, महेशपुर और व्यापार मंडल /बड़हिया प्रखंड में खुटहा पूवीर्, गिरधरपुर, लक्ष्मीपुर, पाली और गंगासराय/ सुर्यगढ़ा प्रखंड में लोशधानी और सूर्यपुरा को शमिल किया गया है।
इसके बाबजुद भी किसान का कहना है कि धान की फसल हुई लेकिन जो पैक्स के माध्यम से सरकार के द्वारा निर्धारित दरों मे भी कटौती की जाती है पैक्स जो धान इस बार लेगी उसका भूगतान अगले साल करती है यही बजह रही है कि मनमाने तरीके से पैक्स धान को खरीदते है।
बाईट. जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि डिस्टीक ट्रास्क फोर्स की बैठक आयोजित हाल में हुई थी जो बाते सामने आई है उसमें तीस पैक्स को चयनित किया गया है और कई पैक्स बचे हुए कई पैक्स डिफोल्ट है जांच चल रही है । कई पैक्स छुटे भी है। कई पैक्स ने यह भी कहा कि धान की प्राप्ति की शुरूआत शुरू कर देगें आने वाले दस दिनो के अंदर पुरी कर लिया जायेगा। किसानों के द्वारा कोई भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई किसी ने यह भी नहीं कहा है कि इस बार धान की पैदावर खराब हुई है।