लखीसराय जिले के सैकड़ो वृन्दांवन निवासी बैक के कर्ज की वसूली शिकायत को लेकर जिला अधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
लखीसराय जिले के वृन्दावंन में प्राइवेट फाइनेंस बैक कर्मी गरीब के नाम लाखो का लोन का रूपया लेकर हुआ फरार लोगों ने बड़ी तादात में डीएम का सौपा ज्ञापन। कार्रवाई के अश्वासन में लोग गए अपने घर।
लखीसराय जिले के किउल थाना के अतंगर्त एक महीने पूर्व से लगातार बैंक कर्मी अपने पैसे की वूसली को लेकर वृन्दावंन गांव जा रहे है लेकिन बैंक कर्मी को पैसा लोग देने का तैयार नहीं है। इसका खास बजह यह रहा है कि आज की दौर में कई ऐसे फाइनेंस कम्पनी गरीब और माध्यम के परिवार को एक लाख से लेकर तीन लाख तक का लोन दे रही है और बतौर रिकवरी के तौर पर हर सप्ताह यह फिर हर महीना के बाद अपनी रिकवरी सुद के साथ लोन उपभोक्ताओ से कर रही है लेकिन दुर्भाग्य से लोगों की ताना और बात बोली सुनकर लौटना पर रहा है जिसकी शिकायत सैकड़ो की तादात में आज लखीसराय के वृन्दांवन गांव का एक ऐसा मामला लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के पास पहॅुचा है जहां कुल पांच बैक जिसमें जना बैंक, फिक्र केयर बैक, उत्कर्ष बैक, अन्नपूर्णा और पहल बैंक के एजेन्टों ने बिना लोन दिए उपभोक्ताओं को परेशान कर रिकवरी करनरा चाहती है लोग परेशान होकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा है जिसमें यह कहा गया है कि गावं के निभा कुमारी और बैक कर्मी राज कुमार सभी को लोन देने के नाम उपभोक्ताओं से आधार कार्ड पेन कार्ड और कई दस्तावेत पर हस्ताक्षर कर सैकड़ो गरीब माध्यम परिवार के नाम पर लाखो लाख रूपये उठाकर अपने खाते में टांसफर कर रफु चक्कर हो गया है। अब बैक कर्मी जबरदस्ती उपभोक्ताओं से पैसे की बसूली को लेकर कहासुनी हो रही है इस बात की खबर पहले लोगों ने स्थानीय किउल थाना को आवेदन देकर आपबीती लोगों ने बताया निराशा होकर लोगों ने आज जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
जबकि इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने लोगों को अश्वासन दिया है कि दिए गए आवेदन की कार्रवाई लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार को दिया गया है जांच का विषय जांच के बाद कार्रवाई उचित होने का अश्वासन दिया गया है।
बाईट उपभोक्ता गौरी कुमारी
बाईट उपभोक्ता सुमन देवी
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत