November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

प्रखंड प्रमुख चानन रंजू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक।

Ben News 24 Live


लखीसरायः चानन प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन सभागार चानन में दोपहर प्रखंड प्रमुख चानन रंजू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में लाखोचक सिंहचक में जमीन की कमी के कारण आंगनवाड़ी कार्य नहीं हो पा रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र चानन में एन एम के संग डॉक्टर की कमी के कारण काम कर पाना मुश्किल, आईसीडीएस के लिए जमीन की मांग, कछुआ के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का अनुरोध, कछुआ आदिवासी टोला में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में इंदिरा सहायक का योगदान नहीं, गोड्डी ग्राम में नाला जाम संग वहां स्वच्छता कर्मी नहीं आते हैं बार बार स्वच्छता से संबंधित गाड़ी खराब हो जाती है। पीएचईडी में मलिया पंचायत का जल समस्या लाखोचक पंचायत में जल समस्या समेत सुखाड़ में बहुत किसान को पैसा नहीं मिला है ये सारी बात उठाया गया। इसके अलावे प्राथमिक विद्यालय विछवे में बच्चे उपस्थित नहीं रहते है के संग
संग्रामपुर मुखिया ने कहा कि अरुण यादव के मिल पर छापा मारकर बिजली विभाग ने बिजली बिल भेजा जिसमें तीन लाख सत्ताइस हजार पांच सौ इक्यावन रुपया बिजली बिल फाइन किया गया जबकि मिल कई सालो से बंद है। इन सभी मामलो को बताया गया। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, वीरेंद्र महतो उप प्रमुख वीरेंद्र महतो, आपूर्ति पदाधिकारी चानन, सीडीपीओ चानन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चानन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी चानन प्रीतम कुमार, संग्रामपुर पंचायत मुखिया दीपक सिंह, गोहड़ी मुखिया रवि चंद्रभूषणए भलुई मुखिया प्रदीप पासवान, जानकीडीह उप मुखिया विपिन कुमार, महिला पर्यवेक्षक नवनीता कुमारी, कुंदर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय, भलुई पंचायत समिति शिवनंदन बिंद, लाखोचक पंचायत समिति धर्मेंद्र कुमार,इटौन पंचायत समिति वेवी देवी, कुंदर पंचायत समिति निभा कुमारीएमलिया पंचायत समिति यशोदा देवी, कुंदर पंचायत समिति उर्वशी देवी, लाखोचक पंचायत समिति कुमारी रीता देवी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मंटू कुमार, महेशलेटा पंचायत समिति पिंकी देवी, इटौन पंचायत मुखिया बबीता देवी, संग्रामपुर पंचायत समिति निरंजन पासवान उपस्थित हुए।