लखीसराय पचना रोड़ स्थित काली मंदिर पूजा समिति की ओर से 24 घंटे के रामधुनी और रामनवमी के शुभ अवसर 108 कन्याओं के द्धारा विशाल कलश शोभायात्रा।
लखीसराय जिले के पचना रोड़ स्थित काली मंदिर पूजा समिति की ओर से मंदिर के जीणोद्वार और आगामी रामनवमी के शुभ अवसर रामधुनी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर भारी संख्या में श्री रामवनमी विशाल यात्रा निकाली गई है। इस विशाल यात्रा में घोड़े, ढ़ोल बाजा, डीजे और रंगारा सहित ध्जवा तिरंगा के साथ निकाली गई है। इस यात्रा में पचना रोड़ कई विघालय के छात्र और समाजिक कार्यक्रताओं के अलावे बजरंग दल के युवा शामिल हुए यही नहीं इस यात्रा में कबैया पुलिस और नगर पुलिस ने भी इसमें अपनी सहभागिता देकर विकास यात्रा शामिल हुआ है।
इस संबध में सामाजिक कार्यक्रता वार्ड नं 17 के वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने बताया कि पचना रोड़ चांदनी चैक समीप स्थित काली मंदिर के प्रांगण में रामनवमी मनेगी और रामनवमी के शुभ अवसर के पहले मंदिर के प्रांगण में 24 घंटा का महायज्ञ पूजा किया जायेगा। वही काली मंदिर के व्यवस्थापक अमित कुमार ने बताया कि आज ग्यारह बजे श्री श्री 108 महाकाली पूजा समिति की ओर से श्री रामनवमी विशाल शोभा यात्रा प्रांरभ किया गया है जो कि जमूई मोर से बालिका विधापीठ और विधापीठ से चितरंजन रोड़ होते हुए लखीसराय पचना रोड़ पहॅुचकर समापन होना है। इस मंदिर 24 घंटा का रामधुनी यज्ञ का भी व्यवस्था किया गया है जो आज शाम से चालू हो जायेगा। ।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत