October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि पर बीडीओ ने किया छात्रों को सम्मानित।

Ben News 24 Live

शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि पर बीडीओ ने किया छात्रों को सम्मानित।

गुरुवार को जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में विद्यालय की बाल संसद व मीना मंच के तत्वावधान में शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की 92वीं पुण्यतिथि पर शहीदों को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल संसद की प्रधानमंत्री वर्षा कुमारी ने की जबकि संचालन मीना मंच के प्रेरक सोनी कुमारी ने किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए चानन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा कि शहीद ए आजम भगत, राजगुरु व सुखदेव देश के महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। ” दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,मेरी मिट्टी से भी खुशबू ए वतन आएगी, इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद का नाश हो भगत सिंह का प्रमुख नारा था। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साथ हुआ। इससे पूर्व बीडीओ प्रियंका कुमारी के द्वारा मध्य विद्यालय लाखोचक का निरीक्षण किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा आयोजित किए जा रहे वार्षिकोत्सव की तैयारी को देखा गया। विद्यालय में सभी बच्चे पोशाक में थे तथा मीनू के अनुसार चावल,दाल व सब्जी बच्चों को दिया गया था।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।