(चानन )शनिवार कों हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर माननपुर में इटोन एवं संग रामपुर पंचायत के सभी आशा कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हुआ। इस बैठक में सीएचो निधि गुप्ता के द्वारा संचालक किया गया।टिवी मरीज की पहचान कर सूचना देने वाले आशा फेसिलेटर कुमारी प्रियंका भारती उपस्थित रही।इस बैठक में आशा कों बताया गया की 23 मार्च से 14 अप्रैल तक आयोजित होनेवाले टीवी उन्मूलन पखवारा का कार्यक्रम चलेगा।जिसमें कि 5 साल से ऊपर जितने भी महिला एवं पुरुष से सभी को टीवी का लक्षण देखकर जांच कराएंगे एवं सभी का दवाई मननपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उपलब्ध है। वहीं जाँच के लिए पहुंचे जिला स्तरीय टीम आए थे और एक पेशेंट जिसका दवाई टीवी का चल रहा है।वह भंडार गांव में सूरज मांझी का है उसका मार्च में कोर्स पूरा हो जाएगा।सूरज मांझी को जिला के द्वारा 1 किलो दाल 4 तरह का 1 किलो तेल 1 किलो बदाम आधा किलो होर्लिंक्स दिया गया जो की प्रत्येक माह टिवी मरीज कों दिया जाता है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित