लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत 16 फरवरी को देर रात्रि 10 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने मननपुर बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती कर दुकान में रखे सोने और चांदी के आभूषण अलावे नगद रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था
यही नहीं इसके अलावा मननपुर बाजार में पहरेदार नेपाली को भी बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत दुकान संचालक लखीसराय के चानन थाना में दर्ज की गई थी दर्ज मामले के बाद लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर लखीसराय एसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें कवैया एसआई कुमार संजीव, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, चानन थाना अध्यक्ष कस्यप और एसआईटी टीम के शशिकांत और पुलिसकर्मी के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसके बाद ही गया से कुल चार अपराधी को गिरफ्तार किया।जिसके बाद गिरफ्तार लोगो के पास से रूपये बरामद किए । इस संबंध में लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को देर रात्रि मनिप्रभा ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की घटना प्रतीत हुई थी। इस डकैती में चानन बाजार में दे रहे पहरेदार नेपाली को बंधक बनाया गया था उसके बाद डकैतों ने 10 की संख्या में दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 250 ग्राम, 8 किलो चांदी, नगद रूपये और कुछ कागजात की लूट की गई हैं। इसके बाद ठीक 4 दिनों के बाद 20 फरवरी को जमूई जिला के नजदीक चंद्रदीप थाना अंतर्गत भी इसी गिरोह की तरह डकैती की घटना को लोगों ने अंजाम दिया। दोनों घटना को अनुसंधान कर जब देखा गया तो और विभिन्न जिलों में पता लगाया गया तो पता चला की इसी तरह गया और मधुबनी के जिला में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया अनुसंधान मैं यह देखा गया कि यह संगठित गिरोह है जिसका संचालन उत्तर प्रदेश से होता है और इस गिरोह का नाम पंखिया गिरोह रखा गया था। जो इसी तरह का घटना को अंजाम अन्य जिलों में करता था। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के मलकिया गांव, ईसापुर और बलरामपुर के रहने वाले अपराधी हैं। इसका पता लगते ही हमारी टीम के एसएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में सभी लोग उत्तर प्रदेश के शाहजहा पुर गांव पहुची शाहजहां की पुलिस की मदद से गांव में छापेमारी की गई जहा से लखीसराय की पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के दरमियान में पता चला की चानन थाना अंतर्गत लूटे गए जेवरात मुजफ्फरपुर में बेचने की बात को इन लोगो ने ही की और उससे जो पैसा बेचने के बाद मिला वह नगद रुपए और कागजात बरामद किया गया। जिसके बाद शाहजहां कोर्ट में पेशी करने के बाद इन लोगो को रिमांड पर लखीसराय लाया गया। इसके पास से लूटे गए जेवरात कुछ और दो लाख एकत्तहर हजार दो सौ रूपये नगद बरामद किए गए।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित