November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

16 फरवरी को देर रात्रि मणिप्रभा ज्वलर्स दुकान में हुई डकैती का उद्रभेदन

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत 16 फरवरी को देर रात्रि 10 की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने मननपुर बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती कर दुकान में रखे सोने और चांदी के आभूषण अलावे नगद रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था

यही नहीं इसके अलावा मननपुर बाजार में पहरेदार नेपाली को भी बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत दुकान संचालक लखीसराय के चानन थाना में दर्ज की गई थी दर्ज मामले के बाद लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर लखीसराय एसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें कवैया एसआई कुमार संजीव, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, चानन थाना अध्यक्ष कस्यप और एसआईटी टीम के शशिकांत और पुलिसकर्मी के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया।

जिसके बाद ही गया से कुल चार अपराधी को गिरफ्तार किया।जिसके बाद गिरफ्तार लोगो के पास से रूपये बरामद किए । इस संबंध में लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि 16 फरवरी को देर रात्रि मनिप्रभा ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की घटना प्रतीत हुई थी। इस डकैती में चानन बाजार में दे रहे पहरेदार नेपाली को बंधक बनाया गया था उसके बाद डकैतों ने 10 की संख्या में दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे 250 ग्राम, 8 किलो चांदी, नगद रूपये और कुछ कागजात की लूट की गई हैं। इसके बाद ठीक 4 दिनों के बाद 20 फरवरी को जमूई जिला के नजदीक चंद्रदीप थाना अंतर्गत भी इसी गिरोह की तरह डकैती की घटना को लोगों ने अंजाम दिया। दोनों घटना को अनुसंधान कर जब देखा गया तो और विभिन्न जिलों में पता लगाया गया तो पता चला की इसी तरह गया और मधुबनी के जिला में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया अनुसंधान मैं यह देखा गया कि यह संगठित गिरोह है जिसका संचालन उत्तर प्रदेश से होता है और इस गिरोह का नाम पंखिया गिरोह रखा गया था। जो इसी तरह का घटना को अंजाम अन्य जिलों में करता था। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के मलकिया गांव, ईसापुर और बलरामपुर के रहने वाले अपराधी हैं। इसका पता लगते ही हमारी टीम के एसएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में सभी लोग उत्तर प्रदेश के शाहजहा पुर गांव पहुची शाहजहां की पुलिस की मदद से गांव में छापेमारी की गई जहा से लखीसराय की पुलिस ने दस लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के दरमियान में पता चला की चानन थाना अंतर्गत लूटे गए जेवरात मुजफ्फरपुर में बेचने की बात को इन लोगो ने ही की और उससे जो पैसा बेचने के बाद मिला वह नगद रुपए और कागजात बरामद किया गया। जिसके बाद शाहजहां कोर्ट में पेशी करने के बाद इन लोगो को रिमांड पर लखीसराय लाया गया। इसके पास से लूटे गए जेवरात कुछ और दो लाख एकत्तहर हजार दो सौ रूपये नगद बरामद किए गए।