हत्या के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर सडक का जाम किया मौके पर पहॅुची पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है।
बिहार के लखीसराय जिले में जमीन विवाद को लेकर एक बुर्जग की हत्या कर दिया पोस्टमार्डम के बाद भी परिजनों ने शव को लेकर सड़क पर उतर कर हत्या की साजिशकताओं को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।
लखीसराय जिले के वृन्दावंन में हुई देर शाम रविवार को हुई मारपीट के बाद हत्या मामले में आक्रोशित गा्रमीणों ने सड़क को जाम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल हसनपुर निवासी 50 वर्षीय भगवान साव को किसी ने फोन कर वृन्दावंन में अपना जमीन को देखने के लिए बुलाया था जिसके बाद अज्ञात लोगो ने कुदाल से मारपीट कर मारा डाला है। इस संबध में परिजनों ने बताया कि कल शाम को मेरे पिता भगवान साव पिता चेथरू साव को सूचना मिला था कि आपके जमीन पर उनके ही पड़ोसी रामविलास पासवान अपना मकान का निर्माण आपके जमीन पर कर रहा है जबकि इसके पहले ही इस जमीन निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था सूचना मिलते ही अनान फनान में पहॅुचे तो इन पर पड़ोसी ने धारधार कुदाल से हमला कर हत्या कर दिया हैं जिसकी सूचना किउल थाना को दिया गया है। ज्ञात हो की हत्या के बाद किउल थाना इस मामले की तहकीकात कर रहे है। लेकिन परिजनो और हसनपुर निवासियों के द्धारा कबैया हसनपुर मार्ग को जाम कर हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे है। जबकि मौके पर पहॅुची कबैया पुलिस जाम को किसी तरह समझाबुज्ञाकर हटाने का प्रयास कर रही है। जबकि इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पकंज कुमार ने मोबाइल पर बताया कि कल देर शाम किसी ने हसनपुर निवासी भगवान साव की हत्या मारपीट कर की है जांच पड़ताल किया जा रहा है इसका पोस्टमार्डम भी किया गया है इसके बाद भी किसी के कहने पर सड़क लोगों ने जाम कर दिया है समझाया जा रहा है। जांच चल रही है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित