November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुखबरी सूचना के बाद भी पीडीएस का चावल मील से नहीं निकाल सकी जिला प्रशासन

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिला था कि दालपटटी मुहल्ले के एक मील में चार वाहन से भारी मात्रा में पीडीएस का चावल सुवह से ही उतर रहा है। जिसकी सूचना लखीसराय के जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार को मिली। जिसकी सूचना जिला अधीधकारी ने एसडीओ संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को कार्रवाई का आदेश दिया गया है। जिसके बाद कबैया थाना की पुलिस एसएचओ प्रभारी रणधीर कुमार सूचनात्मक जगहों के दालपटटी मुहला पहॅुचकर उतार रहे वाहन को जप्त करते हुए बीस बोड़े चावल को हिरासत में लेते हुए कवैया थाना पहॅुची। जिसके बाद मील का पता लगाया जहां मील के चार दरबाजे पर ताला लटका हुआ था।

घंटो चावल मील के मालिक दीपक वर्मा की पत्नी ने ड्रामा करते हुए पुलिस बालो को चावल मील की चाभी अपने पति के पास होने की सूचना दी और बारात जाने की बात कही जिसके बाद मौजूदा पुलिस बालों ने पति को बुलाने की बात कही लेकिन करीबन डेढ़ घंटा तक पुलिस से बहस होते रही इस बात की सूचना फिर लखीसराय पुलिस अधीक्षक को दिया गया और गोदाम को शील करने की बात कही तबतक मौके पर करीबन दी घंटो बाद पीडीएस के अधिकारी मेमों पंकज कुमार मौके पहॅुचे तबतक उक्त मालिक की पत्नी मौके से फरार हो गई ।करीबन चार घंटो तक पुलिस राह चावल मील के मालिक का इंतजार किया लेकिन ना चावल मील मालिक दीपक वर्मा आया और ना ही मौके से गायब हुई वर्मा की पत्नी ।

ताजुब तो इस बात की हुई कि किसी अधिकारी ने चावल मील का ताला नहीं खुला पाये और ना ही चावल मील को शील किया । अब ऐसे में पीडीएस चावल कहां से आई किस जनवितरण दुकान से मील तक लाया गया या यह फिर प्रशासनिक मिली भगत से कार्रवाई दिखावें के लिए हुई । जब इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के दुरभाष पर मोबाइल से बात हुई तो इन्होंने कहा कि चावल पीडीएस का यह फिर मील में कहां से आई इसका पता चलने के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी पीडीएस के अधिकारी पंकज कुमार मौके पर मौजूद है चावल को जप्त किया गया है उसमें कोई मार्का नहीं है बोडे की बदली हुई जो होगी उचित कार्रवाई होगी वह किया जायेगा। जबकि इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि जनवितरण से जुडा मामला की शिकायत लखीसराय के जिला अधिकारी को मिला था हमारा काम है लाॅन आर्डर देखना लेकिन इस काम को मेमो को देखना था लेकिन उनके द्धारा कोई कार्रवाई का अश्वासन नहीं मिला है तो हम इस मामले में कुछ भी बताना उचित नहीं समझते है। वाहन और बीस बोड़े चावल जप्त किया गया है। मेमो के द्धारा जो शिकायत मिलेगा उस पर एफआई आर होगी लेकिन अबतक कोई आवेदन शिकायत नहीं मिली है।
वाईट- जबक इस बात की मौजूदा एमओ पंकज कुमार से बात किया गया तो वह कैमरे के सामने भागते हुए नजर आये और कहते हुए नजर आए कि हमें इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते जबतक उपर से कोई आदेश नहीं मिलता है।
………………………………………………………………………………………………………………………………………..
ज्ञात हो कि जिस चावल मील मालिक दीपक वर्मा के मील मे छापेमारी चल रही है वह घंटो पुलिस को घुमाता रहा इनकी राजनीतिक के बड़े नेता में काफी पहॅुच रखता है।