लखीसरायः आज शिवरात्रि के दिन बाबा अशोक धाम श्री इन्द्रदमेनश्वर मंदिर के प्रांगण में भक्तों की का आगमन सुवह से ही होने लगी है आपकों बता दे कि मंदिर के प्रांगण में चारों ओर पुलिस बल की भी तैनाती कि गई है। आज के दिन शाम में भगवान शिव की विवाह पार्वती से होनी है जहां बारातियों का भी साज सज्जा बनकर तैयार है। मंदिर के रूप रेखा की सजावट काफी सुन्दर बनाई गई है। मंदिर के प्रांगण से एक किलोमीटर दुर से ही लाईट की व्यवस्था के साथ साथ प्रांगण का एवं मंदिर के दिवारो को झांलरों से सजाया गया है। आज के दिन दुर दराज से लोग यहां आते है। जहां भक्तों की भीड़ होती है। ऐसा मानना है कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार उत्तराखंड को भगवान शिव की भूमि और कैलाश पर इनका निवास स्थान माना जाता है। यहीं इनकी ससुराल भी मानी जाती है। धार्मिक ग्रंथों में वर्णित भगवान शिव के विवाह से जुड़ी एक कथा के अनुसार सती से विवाह के लिए जब भगवान शिव अपनी बारात लेकर दक्ष के यहां पहुंचे तो बारात को ऋषिकेश में ठहराया गया थाए जहां अब भूतनाथ मंदिर है। इस मंदिर को गुप्त मंदिर भी कहते हैं ग्रंथों के अनुसार महादेव की बारात में शामिल देव गण और भूत आदि बारातियों ने यहीं रात बिताई थी। इसी पंरपरा के अनुसार लखीसराय के इन्द्रदमेनश्वर मंदिर, श्रृर्गिरिक्षी धाम, जलप्पा स्थान, एवं अन्य जंगलो में बड़े ही धुमधाम से शिव की अराधना और पूर्जा होती है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित