लखीसराय जिले के वार्ड नं 1 अशोक धाम चैकी निवासी सुशील कुमार पिता स्व. रामजी सिंह के अपहृत होने की सूचना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 03 घंटे के अंदर कार्रवाई कर बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबध में लखीसराय पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने प्रेस को संबोधित कर बताया कि 31 जनवरी के दिन सुशील अपने दोस्त अविनाश कुमार पिता जगन्नाथ सिंह साकिन वलीपुर थाना पिपरिया के साथ पटना जा रहा था। तभी ग्राम प्रतापपुर थाना बड़हिया के निवासी गुलशन कुमार पिता देबु सिंह एवं छोटु कुमार पिता आशों सिंह साकिन दरियापुर बड़हिया थाना के समीप हथियार दिखाकर इनके पुत्र सौरभ का गाड़ी सहित हत्या करने के नियत से अपहरण कर लिया था। जबकि सुशील का एक साथी अविनाश कुमार को प्रतापपुर मे ही अपराधियों ने छोड़ दिया ।
घटित घटना की जानकारी अविनाश ने बड़हिया एस.एच.ओ चंदन कुमार को दिया जहां अपहरण और कार बी.आर 53 ई 8584 का मामला दर्ज करते हुए थाना कांड संख्या 26/13 अकित किया इसमें कार्रवाई कर अनुसंधान को लेकर एक टीम गठित कि गई । टीम में डीएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एस.एच.ओ बड़हिया चंदन कुमार, पु.अ.नि देव कुमार, तारकेश्वर कुमार सिंह और डीआईटी शशि भुषण को शामिल किया गया अनुसंधान कर्म में बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव से अपृहत सुशील कुमार की बरामदी कार के साथ हुई । वही अपराधी गुलशन कुमार की भी गिरफ्तारी बाढ़ अनुमंडल जिला पटना के दाहौर गांव से गिरफ्तार किया गया है। यह पुरा अनंुसधान तीन घंटे के अदंर किया गया है।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत