November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सड़क निर्माण में किसानों की जमीन जाने पर मुआवजे की मांग

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड अतंगर्त नगर परिषद के बीएनएम कॉलेज से सुरजीचक तक हो रही सड़क निर्माण कार्य जोड़ शोर से चल रहा है। इसी बीच बड़हिया से जैतपुर के बीच किसानों की जमीन बिहार सरकार ने अतिक्रमण कर सड़द्यक निर्माण कार्य कर रहे अधिकारियों और पदाधिकारियों से इसकी मुआवजा की मांग को लेकर तथा सड़क निर्माण कार्य मे हो रहे अवरुद्ध को लेकर लोगों ने लखीसराय अधिकारियों को शिकायत की थी जिसमें लखीसराय के ए.डी.एम सुधांशु शेखर, डी.सी.एल.आर सितु शर्मा, सी.ओ रामजी प्रसाद सिंह मौके पर पहॅुचकर जायजा लिया है। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी संजय भारती सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान बड़हिया से जैतपुर तक के बीच सरक निर्माण में हो रही समस्याओ से अवगत हुए और किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर जमीन के प्रकार व सरकार द्धारा निर्धारित राशि दिए जाने की बात कही है एवं मौजूद किसानों से मिलकर समस्या के समाधान के लिए एक महीना का समय मांगते हुए अश्वासन दिया गया है। अश्वासन के बाद किसान शांत हुए।