लखीसराय जिले के कजरा में 32 वीं बत्तीसी वीं वाहिनी एसएसबी के कमाडेंट श्री ललित कुमार और लखीसाराय एसपी श्री पंकज कुमार के दिशा निर्देश पर डी कंपनी बन्नू बगीचा के सहायक कामांडेंट श्री शिवम् कुमार मिश्रा उप निरीक्षक अरविंद कुमार द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भलुई पंचायत के मध्य विध्यालय चेहराउँन कोडासी में बच्चों के पढ़ाई के लिए स्लेट कॉपी, कलम, पेंसिल, जमेट्री, बॉक्स इत्यादि बितरन किया गया और मननपुर बस्ती, कछुवा दर्घा टोला, बासकुंड, चेहराउँन कोडासी के युवाओ को फुटबॉल वालीबाल प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में एस पी अभियान श्री मोतीलाल एवं शिक्षक गण और गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित थे। इस संबधमें शिवम कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्धारा निःसहाय लोगों के लिए सकरार राज्य की योजना आती है जिसके तहत गांव आधिवासी इलाका में खासकर सिदुल इलाके आदिवासी इलाको में जाकर लोगों आपसी भाई चार का संदेश देते हुए लोगों को मुख्यधारा मे ंजुटने के लिए प्रेरित किया जाता है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित