November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सामाजिक चेतना अभियान के तहत 32 वीं एसएसबी जवानों पहॅुचे गांव किया सामग्री वितरण।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के कजरा में 32 वीं बत्तीसी वीं वाहिनी एसएसबी के कमाडेंट श्री ललित कुमार और लखीसाराय एसपी श्री पंकज कुमार के दिशा निर्देश पर डी कंपनी बन्नू बगीचा के सहायक कामांडेंट श्री शिवम् कुमार मिश्रा उप निरीक्षक अरविंद कुमार द्वारा सामाजिक चेतना अभियान के तहत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भलुई पंचायत के मध्य विध्यालय चेहराउँन कोडासी में बच्चों के पढ़ाई के लिए स्लेट कॉपी, कलम, पेंसिल, जमेट्री, बॉक्स इत्यादि बितरन किया गया और मननपुर बस्ती, कछुवा दर्घा टोला, बासकुंड, चेहराउँन कोडासी के युवाओ को फुटबॉल वालीबाल प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में एस पी अभियान श्री मोतीलाल एवं शिक्षक गण और गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित थे। इस संबधमें शिवम कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार के द्धारा निःसहाय लोगों के लिए सकरार राज्य की योजना आती है जिसके तहत गांव आधिवासी इलाका में खासकर सिदुल इलाके आदिवासी इलाको में जाकर लोगों आपसी भाई चार का संदेश देते हुए लोगों को मुख्यधारा मे ंजुटने के लिए प्रेरित किया जाता है।