November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लखीसराय: मां सरस्वती पूजा का कार्यक्रम आज पुरे प्रतिष्ठान, संस्थान में पूजा अर्चना अब भी जारी।

Ben News 24 Live


लखीसरायः जिले में मां सरस्वती पूजा की अर्चना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम दिन भर चलता रहा है। जबकि कई विघालय में समाचार लिखने तक पूजा की जा रही है। इसी कड़ी में करीबन विद्यालय का जाएजा लिया गया है। जहां लोग पूजा अर्चना के अलावे विद्यालय के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है।

जहां बच्चों के नृत्य कला का प्रर्दशन बड़े उत्साह के साथ विद्यालय में चल रहा है। वही इस दिन अपने बच्चो के स्कूल में अभिभावक प्रसाद खाने भी पहॅुचते है। आपको बता दे कि माघ मास शुरूआत पंचांग के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि प्रारंभ हो चुकी है, इस तिथि को बसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। सत् पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है, बसंत पंचमी पर ऐसे प्रकट हुईं मां सरस्वती पौराणिक कथा के अनुसार जब ब्रह्माजी सृष्टि की रचना कर रहे थे तब संसार में वाणी नहीं थी, उन्होंने अपने कमंडल से पृथ्वी पर जल छिड़काए जिससे छह भुजाओं वाली शक्ति रूप स्त्री प्रकट हुईं, जिन के हाथों में पुस्तकए पुष्प, कमंडल, वीणा और माला थी। जैसे ही देवी ने वीणा वादन किया। चारों ओर वेद मंत्र गूंज उठे इस देवी को मां सरस्वती का नाम दिया गया। जिस दिन देवी सस्वती का जन्म हुआ उस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि थी।

तभी से बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की परंपरा शुरू हो गई है। देवी सरस्वती को ब्रह्मा जी की पत्नी माना जाता है। मां सरस्वती की पूजा के बाद आम की लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें। हवन में सर्वप्रथम गणेशाय नमा से स्वाहा मंत्र से गणेशजी एवं ष्ऊं नवग्रह नमः स्वाहा मंत्र से नवग्रह का स्मरण करें। इसके बाद उॅ सरस्वतयै नमः स्वहा मंत्र के साथ हव्य और घी को कुंड में डालें। ऐसा 108 बार करें। अंत में नारियल पर मोली लपेट कर उसके ऊपर घी लगाएं और हवन कुंड में पूर्णाहुति दें देवी सरस्वती की आरती करें इसके बाद हवन की भभूत का तिलक कर प्रसाद बांटें। इस मौके पर लोग सरस्वती मुर्तियां के आग किताब, कांपी और कलम भी चरण स्पष्ट करते है। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण रखता है। इस संबध में चितरंजन रोड़ स्थित आर आई टी एकडेमी कम्प्यूटर संस्थान के संचालक अमर तिवारी ने बताया कि आज 26 जनवरी और गंणतत्र दिवस के 74 वां दिवस मनाया जा रहा है वही सरस्वती पूजा को लेकर पूजा अर्चना किया गया है। इसको लेकर तमाम देशवासियों और जिला वासियों को शुभकामनंाए देते है। इस पूजा के मौके पर संस्थान के छात्रा में सुनैना कुमारी, रोहन कुमार, आरती कुमारी, अर्मिता सेन, नयन कुमार, रूपा कुमारी, जुली कुमारी, शैलेश कुमार, अंकित जयसागर, रामकिशोर सहित दर्जनो छात्र उपस्थित थे।