बिहार के लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मननपुर इलाके से दानापुर धनबाद इंटर सिटी नक्सली हमला के एक आरोपी लोचन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षकए लखीसराय एवं कमांडेंट 32 वीं बन्नु बगीचा एसएसबी के निर्देशन मे गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक ;अभियानद्ध लखीसराय के पर्यवेक्षण में चानन थाना के मननपुर क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ;अभियानद्ध लखीसराय 32 वीं एस.एस.बी कंपनी नरोतमपुर कजरा एएस.एस.बी बसुआचकए चानन थाना एवं नक्सल तथा तकनीकी सेल लखीसराय को पुलिस अधीक्षक लखीसराय को गूप्त आसूचना प्राप्त हुई कि वांछित नक्सली लोचन मांझी को चानन थाना के मननपुर क्षेत्रों में भ्रमणशील है। उक्त छापेमारी पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियानद् मोती लाल के पर्य वेक्षण में चानन थाना के मननपुर क्षेत्रों में छापामारी अभियान हेतु संयुक्त रूप से छापामारी टीम का गठन किया गया जिसके बाद ही
चानन थाना के मननपुर क्षेत्रों मे पुलिस बलए एस0एस0बी0 एवं एस0टी0एफ0 बसुआचक के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी अभियान का संचालन किया गया। सुरक्षा बल जब छापामारी अभियान का संचालन मननपुर क्षेत्रों में कर रही थी उस दरम्यान् उन्हे संदेहस्पष्ट अवस्था में एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पकड कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम.लोचन मांझी पे0 सिलेश्वर मांझीए सा0.बासकुड़ए थाना.चाननए जिला.लखीसराय बताया जो हार्डकोर
नक्सल सुरेश कोड़ा, रावण कोड़ाए अरविन्द यादव नक्सली का करीबी साथीध्सहयोगी है। इस संबध में नक्सल अभियान मोती लाल ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली लोचन मांझी पे0 सिलेश्वरी मांझी सा0.बासकुड़ए थाना.चाननए जिला.लखीसराय पर चानन थाना कांड़ सं0.33/13 दिनांक.13.06.2013 के तहत धनबाद पटना इन्टर सिटी अप ;धनबाद से पटना जाने वालीद्ध ट्रेन पर ट्रेन को रोककर ट्रेन पर फायरिंग एवं बमबारी करने तथा 03 लोगो की हत्या करनेए हथियार तथा गोली लूटने का आरोप दर्ज है तथा चानन थाना कांड़ सं0.34/13 दिनांक.14.06.2013 के तहत कुन्दर हाल्ट के पास धनबाद.पटना इंटरसिटी ट्रेन को रोककर उगरवादियों द्वारा की जा रही गोलीबारी की सूचना पर सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु जाते समय गोपालपुर टोला हनुमानगढी़ के पास पुलिस बल को जान मारने और हथियार लूटने के उद्येश्य से विस्फाेट करने का आरोप दर्ज हैं।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित