29 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव पहॅुचेगें। जहाॅ लोगो से उनके समस्या का समाधान करने को लेकर बीस मिनट तक गांव में भ्रमण कर लोगों से मुलाकांत करेगें एवं गांव के विकास योजनाओ को धरातल पर उतरा कि पहले की तरह उसे देखने का कार्य करेगें।
आपका बता दे कि शिवसोना गांव पिछले इलाकों में एक गांव है जहां कि सड़के, विद्यालय, शोचालय, हर घर नल जल योजना और कई नाना प्रकार के विकास कार्य को नहीं किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री के आगमन में अब मात्र दस दिन रह गया है। इसको लेकर जिला के तमाम विकास संबंधित अधिकारियों का जमकवरा जुटने लगा है। यही बजह भी रही कि पिछले एक दशक से विकास नहीं हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर जिला प्रशासन कई विभागों के स्टोर लगाकर उनके मुख समस्या सुनकर निदान किया जा रहा है। जबकि बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने पहले की सभी जिला अधिकारी को आदेश जारी कर हर पंचायत का सप्तहा में स्वंय और अन्य अधिकारियों को जाकर धरातल स्थर से जांच कर विकास कार्य को धरातल पर उतरा या घपला कर सिर्फ कागजी फाइल को पुरा किया जिसकी जांच कर विहार सरकार को रिपोर्ट जारी करना है। सवाल मुख्यमंत्री के आगमन तो रातो रात विकास योजनाओं का अंबार शिवसोना गांव में होने लगा है सड़के का नया निर्माण, विद्यालय की मरम्मती कार्य, पोखरों का सौन्द्धीकरण होना शुरू हो गया है। जबकि इस संबध में हाल में लिए पदस्थापित जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्य हुए पर लेकिन जिन कार्यो को अधुरा रखा गया है उन कार्यो के कार्य के निर्देश जारी किया गया है जो भी शिकायतें या लगता है कि पंचातय में होना उन पंचायतों के प्रतिनिधियों को एक रिपोर्ट मांगी गई हैं उन पर विचार कर संबधित अधिकारी कार्योलयों को दिया जायेगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित