November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुख्यमंत्री शिवसोना गांव समाधान यात्रा पर पहॅुच रहे है तैयारी जोरों पर रातों रात सड़को का निर्माण कार्य शुरू।

Ben News 24 Live


29 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव पहॅुचेगें। जहाॅ लोगो से उनके समस्या का समाधान करने को लेकर बीस मिनट तक गांव में भ्रमण कर लोगों से मुलाकांत करेगें एवं गांव के विकास योजनाओ को धरातल पर उतरा कि पहले की तरह उसे देखने का कार्य करेगें।

आपका बता दे कि शिवसोना गांव पिछले इलाकों में एक गांव है जहां कि सड़के, विद्यालय, शोचालय, हर घर नल जल योजना और कई नाना प्रकार के विकास कार्य को नहीं किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री के आगमन में अब मात्र दस दिन रह गया है। इसको लेकर जिला के तमाम विकास संबंधित अधिकारियों का जमकवरा जुटने लगा है। यही बजह भी रही कि पिछले एक दशक से विकास नहीं हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर जिला प्रशासन कई विभागों के स्टोर लगाकर उनके मुख समस्या सुनकर निदान किया जा रहा है। जबकि बिहार सरकार के प्रधान सचिव ने पहले की सभी जिला अधिकारी को आदेश जारी कर हर पंचायत का सप्तहा में स्वंय और अन्य अधिकारियों को जाकर धरातल स्थर से जांच कर विकास कार्य को धरातल पर उतरा या घपला कर सिर्फ कागजी फाइल को पुरा किया जिसकी जांच कर विहार सरकार को रिपोर्ट जारी करना है। सवाल मुख्यमंत्री के आगमन तो रातो रात विकास योजनाओं का अंबार शिवसोना गांव में होने लगा है सड़के का नया निर्माण, विद्यालय की मरम्मती कार्य, पोखरों का सौन्द्धीकरण होना शुरू हो गया है। जबकि इस संबध में हाल में लिए पदस्थापित जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्य हुए पर लेकिन जिन कार्यो को अधुरा रखा गया है उन कार्यो के कार्य के निर्देश जारी किया गया है जो भी शिकायतें या लगता है कि पंचातय में होना उन पंचायतों के प्रतिनिधियों को एक रिपोर्ट मांगी गई हैं उन पर विचार कर संबधित अधिकारी कार्योलयों को दिया जायेगा।