लखीसराय मंडल कारा में बंद एक कैदी ने आज सुवह फांसी लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास किया है। इस घटना से घटित बातों को बाहरी लोगों के पता चलते ही मंडलकारा लोग पहॅुचने और इस भीड़ को देखते ही मौजूद जेल अधीक्षक के निर्देश पर एम्बेुलेंस से कैदी को लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है जहां कैदी की ्हालत बिगड़ी देख मौजूद अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच भेजने की तैयारी कर रही है। इस संबध में अस्पताल में तैनात चिकित्सक डाॅ अमित कुमार ने बताया कि एक कैदी मंडलकारा से सिरियस हालात में आया है जो कि कैंदी वार्ड 13 में रह रहा था जिसकी हालात में काफी परेशानी दिखी है इसका न मैन पवार काम कर रहा है, ना ही प्लस तेज चल रहा है।
यहां तक की बीपी भी कम है बाॅडी ठंडा की अवस्था में खुन की भी काफी कमी है। लेकिन जो घटना सुनने में आ रहा है यह हम नहीं कह सकते है मौजूद जेलर ही किसी अन्य बातों की कोई भी जानकारी दे सकता है हमारे पास प्रथम उपचार कर देखा जा रहा है अगर ईलाज में सुधार होगा तो अस्पताल में ही रखकर ईलाज किया जायेगा नहीं हो तो सुधार में कोई परेशानी या फिर कोई बाधा पहॅुचता है इसे पटना भी रेफर किया जा सकता है। कैदी का नाम गोतम कुमार है मंडल कारा में बड़हिया कांड का आरोजपी है जिसपर एक युवती अपहरण मामले में सजा काट रहा था।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत