November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

9 मोटरसाइकिल सहित 11 आरोपी को किया गिरफ्तार एक देसी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद।।

Ben News 24 Live

नवादा मे दिन प्रतिदिन बाइक चोरी की घटनाओं से नवादा के जनता के साथ साथ नवादा की पुलिस भी काफी परेशान रहती थी।इस घटना को लेकर हर रोज पुलिस प्रशासन के कार्य शैली पर भी सवालिया निशान उठते रहता था। लेकिन नवादा की पुलिस ने आलोचकों के तमाम तरह के आरोपों के ऊपर कडा तमाचा लगा दिया है।बता दे की आज नवादा पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल सहित कुल 11 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल के भीतर डालने का बहुत ही शानदार कार्य किया है।सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि नगर थाने की पुलिस तथा डीआईओ और कादिरगंज थाने की पुलिस और रोह थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 9 मोटरसाइकिल सहित 11 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है । साथ हीं साथ एक आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि एक गिरोह जो कि झारखंड जिले के रामगढ़ का रहने वाला है। वहीं बेगूसराय के रहने वाले अभियुक्त का इतिहास हीं अपराधिक है इसके खिलाफ कई अन्य केस भी बेगूसराय जिले के थाने में दर्ज है । वहीं नवादा जिले के अकबरपुर थाना के छोटू पांडे, दीपक कुमार, सुमित कुमार ,रवि कुमार यह सभी नवादा जिले के रहने वाले हैं डीएसपी ने बताया कि झारखंड राज्य के सुभाष पासवान सौदागर मोहल्ला रामगढ़ निवासी है । वहीं बिहार के बेगूसराय के रहने वाले मंजेश कुमार, बृजेश कुमार ,दीपक कुमार ,नरेश पांडे ,रवि कुमार ,सुभाष पासवान के पास से दो जिंदा कारतूस एक देशी कट्टा और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस कार्यवाई के बाद पूरे जिले में नवादा पुलिस की वाह वाही हो रही है।