लखीसराय जिले के डीएसपी सह एएसपी अब कमान संभालेगें पटना की राजधानी इलाके दो अनुमंडल कार्यालय का भार, ग्रामीण एसपी बने सैयद इमरान मसूद।
बिहार के लखीसराय जिले में पद स्थापित अनुमंडल पुलिस पदाािधकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद आज पटना के ग्रामीण एसपी पद का कमान संभाल लेगें। आपको बता दे कि लखीसराय में पिछले दस महीने से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर बेहतरीन कार्य कर रहे थे। जहां भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना या फिर केश संबंधित सुपर बीजन के मामले में लोगो का स्नेह और प्यार पाया है। कल शाम इनकी विदाई सम्मान समारोह मनाया गया है जिसमें कई थानो के अध्यक्ष के अलावे वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसी विदाई और आज बाढ़ एवं बख्तिारयार पुर के नये एसपी बने सैयद इमरान मसूद से खासबात चीत में इन्होंने सबसे पहले लखीसराय में कार्य का अनुभव का साझा करते हुए बताया कि मार्च 2022 में कार्यरत हुआ था पुरा दस महीना का अनुभव कंमाल का रहा है आने वाला केरियर बड़ा काम करेगा आने वाले दिनों में हमारा यह पर हर तरह का चायलेंज का स्वीकार किया है चाहे वह अपराध का मामला हो, यहां पर नक्सल प्रभावित इलाका है इनको कंटोल कैसे करें, क्राइम लॉन इन ऑर्डर, फेसटेबल का त्यौहार रहा हो हमारा जो अनुभव रहा है चाहे वह डीएम साहब, एसपी साहब , प्रेस मिडिया और आम जनता का रहा है वह आगे का बड़ा काम आएगा। अब मे जब फतुहा और बख्तिारयार पुर जा रहा है ये दो अनुमंडल है जहां जाने से पहले दो साल का रिकोर्ड देखकर अपराध का ग्राफ होगा उन ग्राफो को देखने और अनुभव के बाद ही आगे का कार्य कर पाउंगा। साथ यह भी बताया कि हमारे पिता बैंक मे कार्यरत लखनउ में थे हमारी माता भी शिक्षिका मिडिल स्कूल में रही है हमारे एक भाई है जो लखनउ में ही अच्छे पद पर कार्यरत है।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत