October 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

वांछित नक्सली जानकी कोड़ा बरमसिया से हुआ गिरफ्तार

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना से कई कांडो से वांछित नक्सली जानकी कोड़ा वरमसिया से गिरफ्तार हुआ पुछताछ के क्रम में तीन थानो मे है इसके विरूद्ध मामला दर्ज।
लखीसरायः- पुलिस अधीक्षक, लखीसराय एवं कमांडेंट 32 वीं बीएन और एसएसबी के निर्देशन पर
आसूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) लखीसराय के पर्यवेक्षण में दिनांक
03/01/2023 को कजरा थानाक्षेत्र के न्यू बरमसिया तथा न्यू बांकुरा आदि क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), 32 एसएसवीं कंपनी, बनु बगीचा, चानन पुलिस और नक्सल तथा तकनीकी सेल लखीसराय के द्धारा सर्च अभियान में कई कांडो में वांछित नक्सली जानकी कोड़ा कजरा थाना क्षेत्र के न्यू बरमसिया तथा न्यू बांकुरा ईलाके में भ्रमणषील उक्तं संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति दिखाई दिया जो सुरक्षा दल को देखते ही छुपते हुए भागने की कोषिष करने लगा
परन्तु सुरक्षा बल तुरंत समतज होने के का रण उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा उससे पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम जानकी कोड़ा, पे0 पुना कोड़ा, सा0-न्यूबरमसिया, थाना-कजरा, जिला-लखीसराय बताया जिसके बाद चाना और कजरा में इसका रेक को खंगाला गया है जिसमें यह पता चला कि चानन थाना के कांड़ सं0-119/19, दिनांक-19.08.2019 के तहत मननपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश रजक का चालक छोटू साव को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है जबकि दुसरा पीरीबाजार थाना कांड़ सं0-99/19, दिनांक-26.08.2019 के तहत पीरीबाजार थाना के एक-डेढ किमी0 के अंदर पहाड़ी तरफ बीएमपी को नुकसान पहुँचाने हेतु आई0ई0डी0 बम लगाकर पुलिस को जानमाल का नुकसान करने का आरोप तथा पीरीबाजार थाना कांड़ सं0-115/19, दिनांक-14.10.2019 के तहत
पीरीबाजार थाना से करीब 35 कि0मी0 ग्राम-मनियारा में विध्वंसक नक्सली घटना को अंजाम देने एवं पुलिस बल पर गोली-बारी करने एवं भारी मात्रा में कारतुस एवं नक्सलियो के उपयोग की बस्तुएं बरामद होने के आरोप भी दर्ज है। इस बात की जानकारी लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने दी है।