October 20, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

अपनी जिम्मेवारी सेवा का उठाया गया बीरा स्कूल भवन का होगा निर्माण: सुनील

Ben News 24 Live


लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित दुर्गा गर्ल्स उच्च विधालय के भवन निर्माण को लेकर क्षेत्र के समाजसेवियों की बैठक बड़ी दुर्गा स्थान में नवनिर्माचित वार्ड पार्षद सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें विघालय भवन के निर्माण कार्य को पुराने जगह पर ही कराये जाने को लेकर संघर्ष करनेे का निर्णय लिया गया। इसके लिए दुर्गा गर्ल्स स्कूल संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है। जिसमें कई लोग शामिल हुए है। इस संबध में सुनील कुमार ने बताया कि पिछले एक दर्शक से स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं की संख्या पांच सौ से अधिक है लेकिन कमरा मात्र नाम का है दिन व दिन बच्चों की पढाई से लेकर पार्टी सिफेट करने वाले कई उन्नति कार्य नहीं हो पा रहा था। लोगों की मांग और मिडिया में आई बातो पर जिला अधिकारी के आदेश पर तत्काल लखीसराय के आर के हाई स्कूल मैदान स्थित विज्ञान भवन में छात्राओं की पढाई की शुरूआत हो सकी है। इससे छात्राओ की पढ़ाई जैसे तैसे चालु किया गया है । लेकिन इनका अपना भवन मुख्य सड़क पर और काफी जगह है भवन के निर्माण और मरम्मत सही ढंग से हो जाए तो उनका उधार हो सकता है। बच्चो के साथ साथ कई शिक्षा जगत की सामग्री और तैयारी की जा सकेगी। इस मौके पर समाजसेवी में सचिव परमानंद कुमार, उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, वार्ड नं 16 आयुक्त गोतम कुमार, समिति संगठन सदस्य संतोष कुमार, राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशन कुमार एंव कानुनी सलाहकार विक्की कुमार, अधिवक्ता संजय सुमन भारती अन्य लोग शाािमल है।