October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समय पर करें पोषण वितरणः आभा

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत् बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा रानी के दिशा निर्देश पर आज गुरुवार को चानन प्रखंड के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टी एच आर यानी टेक होम राशन वितरण करने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें चुरामन बीघा केंद्र संख्या 218 पर बेबी कुमारी 323 पर सेविका ललिता देवी संग्रामपुर पंचायत के अंतर्गत केंद्र संख्या 203 पर रूबी रानी 201 पर रेखा कुमारी 202 पर पूनम कुमारी 204 पर शर्मिला कुमारी 278 पर पूजा कुमारी 252 पर सेविका क्रांति सिंह एवं उषा कुमारी रीता कुमारी तथा ईटान पंचायत के 188 पर सेविका प्रतिमा कुमारी 196 पर रूबी कुमारी सहित अन्य केंद्रों पर वितरण किया जा रहा है इस वितरण के दरम्यान गर्भवती माताओं को कुपोषित बच्चे एवं अति कुपोषित बच्चे को चावल, दाल सोयाबीन और गुड इत्यादि सेविका द्वारा वितरण किया गया। वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी सेविका को उचित मात्रा मैं वितरण करे ऐसा नहीं करने पर सेविका के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही गई है।