October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

पी.डब्लू आई को सूचना पर रेल पेन्ड्रॉल के साथ एक गिरफ्तार

Ben News 24 Live


लखीसराय/शेखुपरा सीमान्तर से बोझमा गांव रेल लाइन 180 से अधिक रेलवे ट्रैक पेन्डॉल के साथ एक गिरफ्तार।
बिहार के लखीसराय और शेखुपरा सीमान्तर आज सुबह में पीडब्ल्यूआईध्शेखपुरा के द्वारा सूचना मिला की काशीचक और बाघी गौसपुर के बीच बोझमा गांव के सामने रेल लाइन से लगभग 180 से ज्यादा रेलवे ट्रैक का पेन्ड्रॉल क्लिप और लाइनर खोल लिया गया है चोरी कर लिया गया है । यह सूचना परए चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु मैं स्वयं अपने निर्देशन में उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह आरक्षी शिव शंकर कुमार आरक्षी राजेंद्र कुमार यादव और आरपीएफ नवादा ओपी के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार आरक्षक कविन्द्र पासवान का एक टीम बनाया और सुराग रस्सी रस्सी में लग गए । दिनांक 8ण्12ण्22ण् को गुप्त रूप से सूचना मिला कि बोझमा गांव का एक लड़का श्री राम कुमार इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है । मगर वह घर पर नहीं रहता है । गुप्त सूचना के आधार पर गुप्त रूप से निगरानी करते हुए बोझमा गांव के दक्षिण सुनसान रेल लाइन के पास एम्बुश करने लगे । तभी देखा कि एक आदमी रेलवे लाइन के बगल में पश्चिम तरफ झाड़ी में कुछ बटोर रहा है । संदेह होने पर उसे चारों तरफ से घेर कर मौके पर ही दिन के दोपहर में पकड़ लिया । पूछने पर उसने अपना नाम श्री राम कुमार पिताजी का नाम स्वर्गीय मदन सिंह घर बोझमा बताया । उसके द्वारा उसके कब्जे का बरामद प्लास्टिक के बोरा को चेक करने पर उसके प्लास्टिक की बोरी में 20 पीस रेलवे का पेन्ड्रॉल क्लिप और 14 पीस रेल का लाइनर मिला । तत्पश्चात उसने आगे बताया कि वह दिनांक 6 .12.22 को रात में 8.00 से 9.00 के बीच में यहां से बहुत सारा रेल लाइन का पेन्ड्रॉल क्लिप खोला था जिसको उसने बगल के झारी में कुछ छुपा दिया था और बाकी माल को बोरा में भर के वारसलीगंज के चांदनी चौक के पास स्थित विकास कुमार के कबाड़ दुकान में बेच दिया था । तत्पश्चात श्रीराम कुमार को मौके की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर चांदनी चौक वारसलीगंज में स्थित विकास कुमार के कबाड़ दुकान पर छापामारी किया गया तो वहां पर विकास कुमार अपने कबाड़ दुकान मौजूद था । उसने बताया कि दिनांक 6.12. 22 को रात में 10 बजे श्री राम कुमार अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से मेरे यहां रेल का लोहा लगभग डेढ़ क्विंटल दो खेप में लाया था । जिसे मैंने .30 किलो की दर से खरीदा था । वह माल दिनांक आज दिनांक 8ण्11ण्22 को सुबह में नवादा के सत्यम धर्म कांटा कबाड़ दुकान में 35 किलो के दर से बेच दिया हूँ । मौके पर विकास कुमार के कबाड़ दुकान के 15 पीस पेन्ड्रॉल क्लिप और 18 पीस लाइनर मिला । जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया और उसे कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया । उसके बाद विकास कुमार को साथ में लेकर उसके निशानदेही पर नवादा के सत्यम धर्म कांटा का कबाड़ दुकान में छापामारी किया गया तो सत्यम धर्म कांटा का मालिक गोपाल साव पिता स्वर्गीय भगवान साव. मालगोदाम, नवादा का रहने वाला है मौके से फरार हो गया । उनके मुंशी और उनका ड्राइवर की उपस्थिति में कबाड़ दुकान को चेक किया गया तो वहां पर छुपाए अवस्था 7 बोरी में रखा हुआ रेल का लोहा मिला जिसे चेक करने पर 153 पीस रेल का पेन्ड्रॉल क्लिप और 128 पीस रेल का लाइनर मिला । मय माल को मौके पर जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया ।
तत्पश्चात गिरफ्तार 2 गिरफ्तार अभियुक्त को जप्त सभी माल को लेकर आरपीएफ थाना किऊल लाए । जहां पर मामला पंजीकृत किया गया । इस बात की जानकारी रेल थाना अध्यक्ष अरंविद कुमार ने दी है ं