October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लोहिया स्वछ बिहार अभियान के तहत कचरा उठाव का शुभारंभ

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के नक्सलप्रभावित खरियाघाटी में मुखिया दीपक सिंह की देख रेख में स्वछ भारत मिशन के लोहिया स्वछ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र एवं कचरा उठाव का शुभारंभ किया गया।अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का उद्घाटन बीडीओ बिनोद कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, पीओ विनोद कुमार,बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, स्वछता समन्यवयक स्मिता कुंमारी एवं मुखिया दीपक सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

जबकि नारियल फोड़कर अपशिष्ट ढोने वाली इ.रिक्शा व ठेला को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य संग्रामपुर पंचायत को स्वच्छ रखना है। प्रत्येक वार्ड में एक ठेला दिया गयाएजिसमें 6 डब्बा,तीन सूखा और तीन गीला के लिए।वहीं एक इ.रिक्सा जो कि सभी कचरे को समुचित जगह पर लाकर रखेगा।इस कार्य के लिए सभी13 वार्डों में बहाली की गयी है।जो प्रत्येक दिन स्वछतकर्मी घर घर जाकर कचरा का उठाव करेंगे और उसे अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र में रखा जायेगा।इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित थे।