October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर आठ मेधावी छात्रों को डीपीओ ने किया पुरस्कृत।

Ben News 24 Live

शनिवार को जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में विद्यालय की बाल संसद व मीना मंच के द्वारा बिहार की माटी के लाल , स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 138 वीं जयंती मेधा दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के आठ मेधावी छात्रों को शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के बाल संसद के प्रेरक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित मेधा दिवस समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने किया जबकि संचालन मीना मंच की प्रेरक सोनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ स्थापना संजय कुमार, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, शिक्षिका सितारा कुमारी, शिक्षक महेश कुमार एवं बाल संसद के प्रधानमंत्री वर्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा संजना,साक्षी,वर्षा व सोनी के द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। शिक्षक पीयूष कुमार झा के द्वारा बिहार गीत के माध्यम से “राजेन्द्र जी देश के पहला राष्ट्रपति बन गैले” पर भावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद बचपन से ही अति मेधावी थे तथा स्नातक की परीक्षा में कलकत्ता विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे । महात्मा गांधी के साथ 1917 के चंपारण सत्याग्रह से लेकर देश की आजादी तक इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया। इनकी योग्यता व प्रतिभा के बल पर ही इन्हें भारतीय संविधान सभा अध्यक्ष तथा स्वतंत्र भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया। ये बारह वर्षों तक भारत के राष्ट्रपति रहे । 1962 में इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। हमें खूब मन लगाकर पढ़ना चाहिए। शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त नहीं बल्कि संस्कारित होकर देश की उन्नति में सहायक होना है। शिक्षक बच्चों के भाग्य निर्माता हैं तथा बच्चे देश के भाग्य विधाता हैं। विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन के लिए डीपीओ ने विद्यालय की बाल संसद को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डीपीओ के द्वारा आठ मेधावी छात्रों प्रिंस, सीता भारती,कोमल कुमारी,साक्षी,वर्षा, संजना, राजेश तथा आदित्य को बेहतर शैक्षणिक प्रगति के कारण कलम देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा डीपीओ संजय कुमार का सम्मान चादर, डायरी व कलम प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में सभी अतिथियों के द्वारा राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया तथा समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान से हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।