October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिल्लो पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं का डीडीसी ने किया निरीक्षण।

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सप्ताहिक निरीक्षण के क्रम में बुधवार को डीडीसी सुधीर कुमार ने प्रखंड के बिल्लो पंचायत में विकास योजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थलीय जांच किया। स्थलीय जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए कई निर्देश। निरीक्षण के दौरान डीडीसी द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 14 बिंदुओं पर जांच किया गया।

वही बिल्लो गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाध्यापक राम किशोर प्रसाद से विद्यालय के पठन.पाठन एवं विद्यालय की कमियों से अवगत होते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का दिया निर्देश। जहां कुल नामांकित 520 छात्र.छात्राओं में उपस्थित 340 पाए गए जिसको लेकर प्रधानाध्यापक को सुधार करने का भी दिया निर्देश। तथा वही संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 43 का भी निरीक्षण किया गया जहां नामांकित 40 बच्चे में उपस्थित 27 थे एवं साफ सफाई व्यवस्था नदारद पाया था जिसको लेकर सेविका रंजना चंचल को लगा फटकार एवं सुधार करने को भी कहा गया। इस मौके पर पिपरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन मनरेगा जेई मंटू कुमार मनरेगा पीआरएस प्रेरणा कुमारी पंचायत सचिव सचिव शिबालक महतो सहित कई पदाधिकारी थे उपस्थित थे।