October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

संत मेरी इंगलिश स्कूल सुर्यगढ़ा की छात्रा एक दिन की बनी रिपोटर्र

Ben News 24 Live


बड़े ही धुमधाम से शहर और पंचायत में मनाया गया बाल दिवस याद किए गए स्व. पड़ित जवाहर लाल नेहरू।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को हर साल देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है प्रखंड के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में बाल दिवस मनाई गई जिसको लेकर प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी मे सुर्यगढ़ा प्रंखड बाजार स्थित संत मेरी इंगलिश स्कूल के प्रांगण में भी भारी संख्या में बच्चों ने बडे ही उत्साह और उल्लास के साथ बाल दिवस मनाया एंव बच्चो के द्धारा पूर्व में हुए कार्यक्रम के आधार पर पुरस्कार वितरण किया गया है

जबकि इस बाल दिवस के मौके पर स्कूल की नवंमी क्लास की छात्रा श्रेया कुमारी एक दिन का रिपोटर्र बनी जहां बिहार एक नजर के बैनर तले रिपोटिंग कार्य को अपनी प्रतिभा के माध्यम से स्कूली बच्चो से , शिक्षक और शिक्षिको के अलावे आए हुए अतिथियों से खास बातचीत कर अपनी सहभागिता दी है।