October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार पेंशनर समाज शाखा चानन अगुवाई में अहम बैठक

Ben News 24 Live

(चानन)रविवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय रेउटा गोपालपुर परिसर में बिहार पेंशनर समाज शाखा चानन के उपाध्यक्ष बांके बिहारी शर्मा की अगुवाई में अहम बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद वर्मा तथा संचालन सचिव जगन्नाथ प्रसाद वर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में संगठन चुनाव, पेंशनर समाज की समस्याओं एवं उसके निदान को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।संगठन चुनाव को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक श्री बाल्मीकि प्रसाद सिंह एवं सहदेव प्रसाद सिंह ने चुनाव को लेकर सदस्यों से मन्तव्य लिया गया।इस दौरान सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से पुरानी कमिटी को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया गया।वहीं बैठक में पेंशनर समाज के द्वारा सरकार से पांच सूत्री मांगों को रखा।जिसमें 1जनवरी 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ग्रेड पे जोड़कर पेंशन का पुनरीक्षण करने की मांग की गई।इसके अलावा चिकित्सा भत्ता में बृद्धि करने एवं मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की गई।पुरानी दर से सभी को पेंशन का भुगतान करने,गोहाटी उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पेंशन में 20 प्रतिशत बृद्धि करने एवं पेंशन की बढ़ोतरी 65 वर्ष से ही किये जाने की मांग की गई।इस मौके पर जिला प्रतिनिधि कृष्णनदन सिंह,जिला संयुक्त सचिव सहदेव प्रसाद सिंह, श्यामदेव चौरसिया, रामानंद सिंह,रामजी यादव,कामदेव प्रसाद,फुलेश्वर भगत,जयकिशोर प्रसाद यादव,राजेन्द्र प्रसाद यादव,विष्णुदेव यादव,मुंशीराम,नुनूलाल यादव,अर्जुन महतों,चन्द्रशेखर यादव,शिवशंकर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।