October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

महामना की पुण्यतिथि पर संस्कृत अनुवाद पुस्तक का वितरण।

Ben News 24 Live


बच्चों के बीच अनुवाद पुस्तक का वितरण
लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में बाल संसद व मीना मंच के द्वारा महान शिक्षाविद,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन बार अध्यक्ष रहे भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय जी 76वीं पुण्यतिथि मनाई गई एवं इस अवसर पर संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा के द्वारा एक दर्जन छात्रों के बीच संस्कृत अनुवाद की पुस्तक का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक आनंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा मालवीय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि महामना मदनमोहन मालवीय जी एक महान शिक्षाविद व देशभक्त थे। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना करके भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा करने के साथ साथ नवीन तकनीक की ओर भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।आज बीएचयू की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में होती है। संस्कृत भाषा के संरक्षण के लिए मालवीय जी हमेशा याद किए जाएंगे। इस अवसर पर शिक्षक दिलीप कुमारए सितारा कुमारीएमीरा कुमारीए रिंकू कुमारीएसंगीता कुमारी सहित बाल संसद एवं मीना मंच के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान से हुआ।