लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा रामपुर गांव के समीप मोटरसाईकिल और एटीएम वाहन में जबरदस्त टक्कर दो पोल क्षतिगस्त ग्यारह हजार का तार टुटा , दो गंभीर रूप से घायल एक कि हालात नाजुक मौके पर पहॅुची पुलिस जांच मे जुटी।
लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के अतंर्गत रामपुर गांव के समीप एनएच अस्सी पर एक बड़ा हादसा टला ज्ञात हो कि एनएच अस्सी पर अभी अभी एटीएम वाहन और मोटरसाईकिल में जबरदस्त टक्कर हो गया है। जिसमे दो लोग जख्मी भी हुआ है एक की हालात नाजुक है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही सूर्यगढ़ा से एटीएम वाहन का संतुलन खो जाने की बजह से एक मोटर साईकिल में जा टकराई जिससे मोटरसाईकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया वाहन रफ्तार इतनी तेज थी कि एक ग्यारह हजार पोल से भी जा टकराई जिससे दो पोल क्षतिगस्त के साथ ग्यारह हजार की तार भी टुट गई खेरियत यह रहा है कि मौके पर कोई ओर वाहन नही थी इस घटना को देख एक किसान बीच बचाव के लिए आया भी तो वह घायल हो गया है वही मोटर साईकिल चालक की भी हालात ठीक नही है
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहॅुची सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी ने दोनों जख्मी को गंभीर हालत में ग्रामीणों के सहयोग से दो निजी क्लिीनिक में भर्ती कराया है जहां बेहतर ईलाज चल रहा है वह बता दे कि घायल व्यक्ति की पहचान मंुगेर निवासी सुभाष कुमार पिता सहदेव यादव जिला मुगेंर बताया जा रहा है जबकि दुसरा.रामपुर गांव का ही जिसका नाम बंसत मांझी पिता जमुना मांझी बताया जा रहा है।
वही इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए एसआई सूर्यगढ़ा अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम केश वाहन और मोटर साईकिल मे टक्कर हो गया जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी है सूचना पर मौके पर पहॅुचा तो देखा मोटर साईकिल और वाहन दोनों क्षतिगस्त है ग्रामीणो के सहयोग से दोनो को अस्पताल में भेजा गया है। दोनों वाहनो को सूर्यगढ़ा थाना ले जाया गया है मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत