October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर बाजारों मे रही रौनक, लोग जमकर की फलो की खरीदारी

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले में छठ पूजा होना है जिसको लेकर आज संध्या खरना के प्रसाद से शुरूआत की गई है तो वही लोग अर्ध्य देने के लिए तथा पूजा का प्रसाद बनाने की फलो तथा अन्य साम्रगी बाजारों में खुब खरीदारी भी की है

। जहां बाजारो मे ंरक्षा की दृष्टि कोण से टॉफिक पुलिस की हर जगहों पर तथा भीड़ भाड़ इलाको में पुलिस की चौकसी भी देखी गई है यही नही बाजारो में फलो की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ भी रही है। आपको बता दे कि आज संध्या में छठ पूजा की शुरूआत हुई खरना का प्रसाद का वितरण हुआ कल डुबते हुए सूर्य को अर्ध्य देगें तो दुसरे दिन उगते हुए सूर्य की पूजा का लोग उपवास तोड़गें ।

इस महापर्व छठ पर्व महंगाई के बावजूद लोगों की आस्था छठ व्रत को लेकर कम नहीं हुई लोक अस्था के इस पर्व को मनाने के लिए बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी सख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है लाख महंगाई के बावजूद लोगों छठी मइया के लिए पूजन समाग्री खरीदारी की है।