October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मॉ काली की प्रतिमा का विसर्जन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रख्ंाड के अतंर्गत रेऊता गांव में विस्थापित मॉ काली की मुर्ति का विर्सजन विधि विधान के साथ लोगो ने किया है आपको बता दें कि इस तीन दिवसीय मेला में 3 दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां आज बुधवार को मॉ काली की प्रतिमा का बड़े ही धूमधाम से मननपुर बस्ती के तालाब में विसर्जन किया गया।

जहां कि पूर्व महिलाओं के द्वारा बेटी विदाई की गीतों से माता को नम आंखों से विदाई दी तथा जगह जगह पर माता की आरती उतार कर विदाई दी महेश श्रद्धालुओं के द्वारा माता की जय तारों से आसपास के सारा वातावरण भक्ति में था विसर्जन के पूर्व तालाब के किनारे माता की प्रतिमा को रखकर पंडितों के द्वारा विधि विधान एवं मंत्रोच्चार कर आरती उतारी गई बाद में दर्जनों युवकों के द्वारा माता की प्रतिमा को तलाब में ले जाकर विसर्जन किया इस मौके पर काली पूजा समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिसमें नुनु लाल यादव राजू यादव रामदेव प्रसाद चौरसिया शिवनंदन बिंद सुरेंद्र मंडल रघुवीर मंडल राजेश्वरी मंडल राजू यादव शंकर यादव प्रमोद मंडल नवल किशोर महतो पवन बिंद उद्घोषक बिट्टू पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।