October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

धनतेरस विभिन्न जगहो हुआ गणेश लक्ष्मी पूजा अर्चना,चॉदी, सोने और पीतल के बर्तन की खरीदारी

Ben News 24 Live

धनतेरस के अवसर पर जिले के विभिन्न जगहो हुआ गणेश लक्ष्मी पूजा अर्चना
लखीसराय जिले के विभिन्न स्थान, प्रतिष्ठान, दुकान में आज धनतेरस के दिन गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना कि गई है। आपको बता दे कि आज के दिन ही जैन आगम में धनतेरस को धन्य तेरस या ध्यान तेरस भी कहते हैं। भगवान महावीर इस दिन तीसरे और चौथे ध्यान में जाने के लिये योग निरोध के लिये चले गये थे।

तीन दिन के ध्यान के बाद योग निरोध करते हुये दीपावली के दिन निर्वाण को प्राप्त हुये। तभी से यह दिन धन्य तेरस के नाम से प्रसिद्ध हुआ।धनतेरस पर कुछ नया खरीदने की परंपरा है। इसका विशेष कारण है की धनतेरस पर कुछ खास ग्रहों के योग बनते हैं।

जिसके कारण लोग चॉदी, सोने और पीतल के बर्तन की खरीदारी करते है । वही बाजारो की बात करे तो काफी भीड़ रही लोग अपने घर के धनतेरस पर वर्तन, पटाखा सहित कपड़े की खरीदारी को लेकर भीड़ एकत्रित रही है। यही नही इसी दिन लोग अपने दुकान कार्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठान की पूजा अर्चना कर भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा करते है। इसी कड़ी में लखीसराय, हलसी, सूर्यगढ़ा, बड़हिया ,पिपरिया और चानन प्रखंड के दुकाना में पूजा अर्चना किया गया है। वही इस कड़ी के उपलक्ष्य में चानन प्रखंड के डाउन प्लेटफार्म के नजदीक अमरकोट आर्युेवद भवन के प्रांगण में वै़द्य चचंल कुमार मिश्रा एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के द्धारा धनवेर्तार पूजन समारोह मनाया गया जिसमें ब्राहमण दीनानाथ पांडेय, वर्ती पंकज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष जदयू नेता देवकी नंदन मंडल, अमीन रधुनंदन प्रसाद , अनुज मिश्रा , तारणीत प्रसाद राय, अनिरूद्ध महतो, भिखारी यादव एंव सारे ग्रामीण प्रखंड बासी उपस्थित डाबर कंपनी के प्रोडेक्ट स्पेशलिस्ट चंदन सिंह और एसएसपी विकास कुमार मौके पर मौजूद रहे पूजा अर्चना के बाद लोगो ने प्रसाद पाकर आभूत हुए ।