October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बिहार केसरी की जयंती पर मौखिक क्विज का आयोजन

Ben News 24 Live

शुक्रवार को जिले के चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 135 वीं जयंती पर मौखिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित दर्जनों प्रश्नों के ज़बाब दिए गए। विद्यालय के बाल संसद की पहल पर संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित क्विज में छात्रों को महापुरुषों के नाम पर आठ ग्रुपों में बांटकर मौखिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक संवर्ग में अनुग्रह नारायण ग्रुप ने प्रथम, जयप्रकाश नारायण ग्रुप ने द्वितीय तथा श्रीकृष्ण सिंह ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका संवर्ग में किरण बेदी ग्रुप ने प्रथम, कंचन चौधरी ग्रुप ने द्वितीय तथा कल्पना चावला ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रत्येक संवर्ग से प्रथम स्थान पाने वाले ग्रुप को विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार के द्वारा सामान्य ज्ञान की पुस्तक एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया तथा बिहार के विकास में श्रीबाबू के योगदान के विषय में विस्तारपूर्वक छात्रों को जानकारी दी गई। देश की आजादी की लड़ाई तथा बिहार के नवनिर्माण में डाक्टर श्रीकृष्ण सिंह के योगदान के विषय में छात्रों से संभाल ज़बाब किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कृष्ण मुरारी, महेश कुमार, सितारा कुमारी,रिंकू कुमारी, मीरा कुमारी, सीता भारती आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के सामूहिक गान से हुआ।