October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बैंक जाते है तो हो जाए सावधान नही तो होगा धोखा

Ben News 24 Live


बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के बासुयाचक गांव निवासी 81 वर्षीय सऊदी भगत अपने गांव से मननपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक अपने खाता को अप टू डेट कराने के लिए गया था इसी बीच एक युवक ने पीछे से देखा और उनसे कहा कि मैं आपका खाता अप टू डेट करा देता हूं कराने के बाद खाता उनको देखकर कहा कि आप 50000 निकाल कर प्रधानमंत्री योजना में जमा कर दें एक लाख रुपैया हो जाएगा बाबा ने पैसा निकासी कर अपने पास रख लिया और बोला बाबा मेरे साथ हैं ग्रामीण बैंक चलें वहां मेरा फोटो खींच वाया गया बाद में आधार कार्ड बैंक खाता लेकर ग्रामीण बैंक चला गया वहां उनसे कहा गया कि आप बैंक में जाकर अंगूठा का निशान लगा दीजिए आपका पैसा जमा हो गया है जब बाबा बैंक गया और कैसियर से पूछा गया मेरा पैसा जमा हो गया इससे पहले यह युवकों ने 50000 लेकर फरार हो गया इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने बैंक में जाकर अपनी आपबीती सुनाई जहां से सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से उसका फोटो निकाला गया है इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार चानन थाना में आवेदन देकर इसकी गिरफ्तारी की मांग की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।