लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत मॉ दुर्गा पूजा का बेल भरनी के मौके पर भक्तिमय में झुमे लोग आपको बता दे कि मननपुर में मॉ श्री दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बेल भरनी के मौके पर लोगों की तादात काफी देखी गई है। इस दौरान बेल वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर मां को आमंत्रित की जाती है वही बेल की पूजा करके देवी के नेत्रों में ज्योतिका संचार किया जाता है इस विधि के बाद पूजा पंडालों में देवी के मुख्य द्वार पर लगा आवरण को हटा दिया जाता है उसके बाद श्रद्धालुलो के लिए माता का पूजन दर्शन के लिए पट खोल दिया जाता है दुर्गा पूजा उत्सव के छठे दिन दुर्गा हवन बिल भर पूजा के साथ किया गया परंपरा के अनुसार सभी पूजा पंडालों के पुरोहित यजमान बेल ब्रिज में पूजन विधि संपन्न कर देवी का आवाहन किया गया वही चानन प्रखंड के अंतर्गत कई जगहों पर देवी प्रतिमा का मंदिरों में मूर्ति की स्थापना की गई
जिसमें मननपुर बाजार ग्राम भंडार में बंधु बगीचा लाखोचक सागर इत्यादि जगहों पर बेल पूजन का आयोजन किया गया इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, दिनेश महतो, बबलू महतो, बर्फी मंडल, अमर सिंह, भारती राहुल कुमार, बिट्टू कुमार पिंटू, विश्वकर्मा, मनोज, विश्वकर्मा पूर्व मुखिया उमेश महतो, शिक्षक निरंजन, मनोज, भुनेश्वर महतो, दामोदर महतो, रोहित महतो, अजीत कुमार, धीरज कुमार, उमाकांत मंडल, प्रवीण कुमार, चौकीदार जोगी पासवान, मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे और यह कार्यक्रम सभी जगह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया समाचार लिखे जाने तक लोगो की भीड़ काफी देखी गई है।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत