October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एसएसबी बन्नुबागीचा के द्वारा छात्राओं को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स मे भर्ती लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

Ben News 24 Live

लखीसराय जिला के चानन प्रखंड में दिनांक 24 सितंबर शनिवार को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमाण्डेंट श्री ललित कुमार के दिशा निर्देश पर डी समवाय बन्नुबगीचा के असीसटेंट कामनाडेंट जसबीर सिंह तोमर द्वारा छात्राओं को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स मे जाने के लिए संवाद सत्र उत्कर्मित मध्य विद्यालय बन्नुबगीचा में चलाया गया और लड़कियों को जागरूक किया गया की लड़कियां भी लड़कों से पीछे नहीं है।

इसलिए लड़कियां भी ;सी ए पी एफ में अपना भागीदारी दे सकते हैं। इसमें पूरी तरह से बताया गया की कॉन्स्टेबल ;आरक्षी सब इंस्पेक्टर ;उप निरीक्षक और सहायक कमांडेंट के पदों की भर्ती किस तरह और क्या योग्यता एव क्या मापदंड और क्या शारीरिक क्षमता होनी चाहिए और कहां से इनका आवेदन भरा जा सकता है तथा फोर्स में आने के बाद मंथली सलेरीए क्या क्या सुबिधाये मिलेगा इसके बारे में भी बिस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में बल के कई सदस्य एवम् स्कूल के प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार , सकुंतला देवी ,पंकज कुमार , दिनेश कुमार एवम् कई शिक्षकगण, महिला शिक्षिका और 110 छात्राएं उपस्थित थे ।