October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

Ben News 24 Live

जमीन पट्टा पर दिए तो आपकी जमीन को पट्टेदार हडप लेगें
जमीन मालिकों का बटे दार पर से भरोसा उठने लगा है फर्जी तरीके से जमीन की कराई रजिस्ट्री पटना निवासी स्वर्गीय बैजनाथ पासवान के द्वारा जानकीडीह मौजा में उस समय जमीन खरीदी की जब वाह सिंचाई विभाग में जमुई में नौकरी करते थे उसी समय 2 एकड़ एकाशी डिसमिल जमीन खरीदे थे और कुछ दिन के बाद अवधपुर निवासी कपिल देव यादव को 40000 सालाना की दर से पट्टा पर दिया था दो.तीन साल तक पैसा दिया गया बाद में कपिल यादव के द्वारा पैसा देना बंद कर दिया जब इसका कारण पूछा गया तो कपिल यादव ने बताया कि तुम्हारा सब जमीन तुम्हारे पिताजी से रजिस्ट्री करवा चुका हूं जबकि उनका बेटा राजन पासवान पत्नी का कहना है कि मेरे पति के मर जाने के बाद 2 महीनों के बाद फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा लिया गया जो सरासर गलत है इतना ही नहीं उस जमीन पर जल छाजन से तालाब खुदाई करा दिया गया वह भी गलत तरीके से इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन से आवेदन देकर गुहार लगाया है।