October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

टेन प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण के दौरान कई खामियां उभर कर सामने आए

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत जिला अधिकारी संजय कुमार में मलिया पंचायत पूर्व निर्धारित के तरह निरीक्षण किया गया जिसमें तितायचक टेन प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण के दौरान कई खामियां उभर कर सामने आए डीएमके जांच में पता चला कि आठवीं के बाद 12वीं की पढ़ाई संभव नहीं है जांच में इस स्कूल के 4 शिक्षक प्रधान सहित छुट्टी पर थे इस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए दिए को निर्देशित क्या की एक साथ 4 शिक्षकों की छुट्टी लेना कितना सही है इसकी जांच कर रिपोर्ट समर्पित करें इस दौरान ग्रामीणों त्रिलोकी यादव केदार जाधव आदि ने बताया कि 2017 के बाद शिक्षा व्यवस्था में पूरी तरह लूज पूज्य होकर चल रहा है इन लोगों के द्वारा गांव के बाहर सुंदरी तलाव को सुंदरीकरण की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी तलाव तक पैदल चलकर स्थिति का जायजा लिया लोगों ने बताया कि तलाव का निर्माण खुदाई लघु सिंचाई विभाग से किया गया था अगर तलाव में पूरब पश्चिम घाट का निर्माण करा लिया जाए छठ पूजा में व्रतियों को अर्घ देने में दिक्कत नहीं होगी ग्रामीणों की बातों को सुनकर डीएम ने कहा कि तलाव में तत्काल पूरब के तरफ घाट निर्माण को लेकर केंद्रीय सहायता योजना की राशि से किया जा सकता है

जिला अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पीडीएस मनरेगा जल नल योजना एक्स 14 तरह विकास योजनाओं की जायजा लिया वही ग्राम मलिया के कब्रिस्तान में पीएम के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया तथा सभी को हिदायत दिया गया की सुचारू रूप से स्कूल आंगनवाड़ी पीडीएस मनरेगा फैक्स सहित हिदायत दिया गया कि सभी को सुचारू ढंग से चलावे नहीं तो गड़बड़ी पाने जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी